
breaking-news cylinder-blast-in-sanitizer-chemical-factory Palghar-Maharashtra
पालघर/ महाराष्ट्र : एक तरफ देश भर में कोरोना का कहर जारी है वही महाराष्ट्र में तो इसका असर सबसे ज्यादा हैl
इस पर महाराष्ट्र के पालघर से एक बुरी खबर आई है l यहाँ सैनेटाइजर बनाने वाली एक फैक्ट्री में सिलेंडर फटने से आग लग गयी l
खबर लिखे जाने तक दो लोगों के मौत की खबर आई है l आग बुझाने का काम जारी है l
अभी तक इस खबर में और भी खबरें आने बाकी है l पर खबर लिखे जाने तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है l
गौरतलब है कि केमिकल में आग का फैलाव जल्दी होता है l और सैनेटाइजर में तो आग जल्दी पकडती है l
आगे जारी….