अभी-अभी पता चला है की फेसबुक भी व्हाट्सअप की तरह GIF बटन लेकर आ रहा है l इस GIF बटन का फायदा यह है कि आप अपने कमेंट्स को डिजिटल तरीके से भेज सकते हो l सबसे पहले हम आपको यह बतादे की GIF(Graphics Interchange Format) का मतलब है ग्राफिक्स के फॉर्मेट का लेना देना ) अगर आम भाषा में कहा जाये तो नयी टेक्नोलॉजी के साथ फोटो को नया रूप देना l
हमेशा से फेसबुक अपने यूजर के लिए कुछ न कुछ नया फीचरस लेकर आते ही रहते है l काफी सालों बाद भी यह ऑरकुट(ORKUT) या YAHOO MESSANGER की तरह पुराना नहीं हुआ l आज भी फेसबुक के सोशल साईट पर सबसे ज्यादा यूजर है l
https://www.youtube.com/watch?v=V1cjj9RZMIQ