![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
कान्स, 14 मई :बटरफ्लाई गाउन,लाल लिपस्टिक,स्मोकी आई मेकअप और खुले बालों में ऐश्वर्या ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2018 में ढ़ाया गजब
बॉलिवुड की टॉप एक्ट्रेस और एक्स मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय की खूबसूरती के जितने कसीदें पढ़े जाएं उतने कम है। इन दिनों इस अभिनेत्री ने 71वें कान्स फिल्म महोत्सव में बटरफ्लाई गाउन पहने रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेरे। ऐश्वर्य के इस गाउन को दुबई के रहने वाले डिजाइनर माइकल सिन्को ने डिजाइन किया है।
ऐश्वर्य लगातार 17 सालों से कान्स का हिस्सा बनी हैं। लॉरियल पेरिस की ब्रांड एंबेसडर के रूप में उन्होंने आत्मविश्वास के साथ वॉक किया। अभिनेत्री इस गाउन में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
![aishwaryaincannes2018](/wp-content/uploads/2018/05/aishwaryaincannes2018-300x197.jpg)
उन्होंने ईरानी अभिनेत्री गोलशिफ्ते फरहानी अभिनीत व ईवा हुसोन निर्देशित ‘लेस फिलेस दु सोलेइल’ के लिए रेड कार्पोट पर वॉक किया। होठों पर लाल रंग की लिपस्टिक लगाए, स्मोकी आई मेकअप और खुले बालों में वह दिलकश लग रही थीं।
ऐश्वर्य ने हाल में शुरू किए अपना इंस्टाग्राम पेज पर एक प्री-रेड कार्पेट वीडियो शेयर किया जिसमें वह लाल रंग की ड्रेस पहने बेटी आराध्या के साथ नजर आ रही हैं।
ऐश्वर्य ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “सर्कल ऑफ लाइफ।”
–आईएएनएस