breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

कोरोना का कहर : पद्मश्री-पद्म भूषण से सम्मानित व Biocon की चीफ किरण मजूमदार शॉ कोरोना पॉजिटिव

देश की कई बड़ी हस्तियों जैसे अमिताभ बच्चन, अमित शाह, अभिषेक बच्चन आदि लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद एक और बड़ी हस्ती, जानी-मानी कॉरपोरेट जगत की बड़ी सख्शियत किरण मजूमदार भी कोरोना  पॉजिटिव पायी गयी है.

corona-ka-kahar padmashri-padmabhushan-honored biocon-chief-kiran-mazumdar-shaw corona-positive

देश भर में कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा l अब इसका असर व्यापक पैमाने पर हो रहा है l 

देश की कई बड़ी हस्तियों जैसे अमिताभ बच्चन, अमित शाह, अभिषेक बच्चन आदि लोगों को अपनी चपेट में लेने के बाद एक और बड़ी हस्ती,

जानी-मानी कॉरपोरेट जगत की बड़ी सख्शियत किरण मजूमदार भी कोरोना  पॉजिटिव पायी गयी है l

इन्हें पद्मश्री और पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।

बेंगलुरु में स्थिति बायोकॉन लिमिटेड (Biocon Ltd) की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर किरण मजमूदार-शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw) ने कहा कि

उन्हें जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया है। बायो टेक्नोलोजी (biotechnology industry) की 67 साल की दिग्गज ने एक ट्वीट कर कहा कि

मुझे जांच में कोविड-10 पॉजिटिव पाया गया है। हल्के लक्षण हैं और मुझे उम्मीद है कि यह सब ठीक हो जाएगा।

उनके ट्वीट का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा कि किरण मजमूदार-शॉ सुनकर दुख हुआ।

हम आपको जल्द स्वस्थ्य देखना चाहते हैं! जल्द ठीक होकर लौटो मेरी दोस्त। शॉ के कोरोना संक्रमित होने की खबर ऐसे समय में आई है

जब जुलाई की शुरुआत से बेंगलुरु में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

corona-ka-kahar padmashri-padmabhushan-honored biocon-chief-kiran-mazumdar-shaw corona-positive

कर्नाटक और इसकी राजधानी बेंगलुरु में इन दिनों देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित राज्यों में एक है।

यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।

बेंगलुरु में सोमवार को 2,053 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं कुल मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 91,864 पार कर गई है।

जिसमें 34,408 एक्टिव केस हैं। शॉ उन हाई-प्रोफाइल लोगों में शामिल है, जिन्हें Covid-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।

बता दें कि कॉरपोरेट जगत में किरण मजूमदार एक बड़े नाम के रूप में जानी जाती हैं। 

corona-ka-kahar padmashri-padmabhushan-honored biocon-chief-kiran-mazumdar-shaw corona-positive

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button