breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेस न्यूज
Trending

कोरोना से जंग : ट्रेन के कोच बन जायेंगे मेडिकल स्टोर, ICU, आइसोलेशन वार्ड

रेलवे रोजाना 13,523 ट्रेनों का संचालन करता है और पूरे देश में लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक सभी यात्री सेवाओं को रद्द कर दिया गया है

corona-se-jung-train-coaches-will-become-medical-stores-icu-isolation-ward
नई दिल्ली,(समयधारा) : देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है l
26 मार्च को रात तक करीब-करीब 656 कोरोना संक्रमित मरीज देश में पायें गए है l
अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है l  वही 43 लोग ठीक होकर भी निकल चुके है l कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से पूरा देश परेशान  है।
अमेरिका यूरोप सहित दुनिया के करीब 132 से ज्यादा देश इसकी चपेट में आ चुके हैं।
देश में भी कोरोना के संक्रमित मामलों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।
ऐसे हालात में इंडियन रेलवे कोरोना के मरीजों के लिए ट्रेन की बोगियों को आइसोलेशन वार्ड (isolation ward) के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए विचार विमर्श कर रहा है।
रेलवे रोजाना 13,523 ट्रेनों का संचालन करता है और पूरे देश में लॉकडाउन के चलते 14 अप्रैल तक सभी यात्री सेवाओं को रद्द कर दिया गया है।
corona-se-jung-train-coaches-will-become-medical-stores-icu-isolation-ward
एक एजेंसी के अनुसार, बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खाली पड़े कोच और केबिन को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए प्रस्ताव पर चर्चा की गई।
इस चर्चा में रेल मंत्री पीयूष गोयल, चेयरमैन वीके यादव सभी जोन के जनरल मैनेजर और डिविजलन मैनेजर मौजूद रहे।
कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए पीएम मोदी ने कल बुधवार को कैबिनेट मीटिंग की थी।
इसके बाद रेलवे ने इस प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया।
चेयरमैन वीके यादव ने कहा कि रेलवे कोच और केबिन को अस्थाई तौर पर अस्पताल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
जिसमें परामर्श कक्ष (consultation room), मेडिकल स्टोर (medical store) आईसीयू और पेंट्री (pantry) बनाया जा सकता है।
ये कोच देश के उन हिस्सों में भेजे जा सकते हैं, जहां कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
corona-se-jung-train-coaches-will-become-medical-stores-icu-isolation-ward
WHO के एक अनुमान के मुताबिक, भारत में प्रति 1000 लोगों पर 0.7 बेड हैं। जबिक इसे 2 बेड तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।
WHO देश में प्रति 1000 लोगों पर कम से कम 3 बेड बनाने की बात कहता है।
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 656 हो गई है। जबकि 42 ठीक हो गए हैं, और 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button