![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
coronashayari hindi-shayri sayri-ki-duniya
लॉक डाउन की मधुशाला
कोई मांग रहा था देशी,
और कोई फॉरेन वाला।
वीर अनेकों टूट पड़े थे,
खूल चुकी थी मधुशाला।
शासन का आदेश हुआ था,
गदगद था ठेके वाला।
पहला ग्राहक देव रूप था,
अर्पित किया उसे माला।
भक्तों की लंबी थी कतारें,
भेद मिटा गोरा काला।
हिन्दू मुस्लिम साथ खड़े थे,
मेल कराती मधुशाला।
चालीस दिन की प्यास तेज थी,
देशी पर भी था ताला।
पहली बूंद के पाने भर से,
छलक उठा मय का प्याला।
गटक गया वो सारी बोतल,
तृप्त हुई उर की ज्वाला।
राग द्वेष सब भूल चुका था,
बाहर था अंदर वाला।
हंस के उसने गर्व से बोला,
देख ले ऐ ऊपर वाला।
मंदिर मस्जिद बंद हैं तेरे,
खुली हुई है मधुशाला।
पैर बिचारे झूम रहे थे,
आगे था सीवर नाला।
जलधारा में लीन हो गया,
जैसे ही पग को डाला।
दौड़े भागे लोग उठाने,
नाक मुंह सब था काला।
अपने दीवाने की हालत,
देख रही थी मधुशाला।
coronashayari hindi-shayri sayri-ki-duniya
यह शायरी भी पढ़े :
कोरोना वायरस शायरी : कहीं यादों का मुकाबला हो तो बताना….जनाब
कोरोना शायरी : घर गुलज़ार, सूने शहर, बस्ती बस्ती में कैद…
कोरोना शायरी : अर्ज़ किया है हर चमकती चीज सोना नहीं होती…
कोरोना शायरी : बड़े दौर गुजरे हैं जिंदगी के… यह दौर भी गुजर जायेगा
Corona Shayari : शिकायतें तो बहोत थी ज़िन्दगी से मगर।।
corona शायरी : मर तो जाना है वैसे भी एक दिन,तुम मिल जाते तो जी लेते जरा
कोरोना शायरी : मेरा कत्ल करने की उनकी साजिश तो देखो,
नवरात्र जोक्स : कोरोना के चलते इस बार हर भारतीय को दिखेंगे नारी के 9 अवतार
Corona Jokes : कृपा करके लट्ठ मारने वाले वीडियो, सोशल मीडिया पर न डाले..?
एकदम ताजा कोरोना लॉकडाउन जोक्स : बाहर पुलिस का डंडा,घर में बीवी की जुबान…
कोरोना वायरल जोक्स : देश भर में लोग दे रहे है खुली धमकी..! आऊ क्या मिलने..!!
जोक्स : पति पत्नी और वो का अब तक के सबसे बेहतरीन चुटकुलें
जनता कर्फ्यू जोक्स : चाहे कुछ भी करना पड़े रहूंगा घर पर ही कोरोना बाहर बुलायेगा मगर जाने का नही
जोक्स : कोरोना के कहर से Picture hall बंद, conference बंद, स्कूल कॉलेज बंद,
शायरी की दुनिया : हर नजर में मुमकिन नहीं है बे-गुनाह रहना,
(इनपुट सोशल मीडिया से)