breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंहेल्थ
Trending

COVID 19 : भारत कोरोना का बनता जा रहा है ज्वालामुखी, कुल केस 246628

कोरोना से कई राज्यों का हाल-बेहाल , कुल मौतें 6929, एक्टिव केस 1 लाख 20 हजार के पार, महाराष्ट्र- 82968, तमिलनाडू-30152, दिल्ली-27654, गुजरात-19592, राजस्थान-10331, उत्तरप्रदेश-9733, और मध्य प्रदेश-9228,

Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628

नई दिल्ली (समयधारा) : भारत में कोरोना कई नए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाता जा रहा है l

 COVID19  संक्रमितों का आंकड़ा 2.46 लाख के पार पहुंच गया है l 

इसके साथ ही भारत संक्रमितों के मामले में दुनिया भर में  टॉप 5 में पहुँच गया है l

इटली और स्पेन को पीछे छोड़ भारत पांचवें स्थान पर पहुंच गया है l भारत ने कोरोना में इटली को भी पछाड़ दिया हैl  

भारत में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या इटली और स्पेन से भी अधिक हो गयी है l 

पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 9,971 नए केस दर्ज किये गए है l 

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 2,46,628 हो गयी है l  इसमें से 1,20,406 एक्टिव केस  हैl 

पिछले 24 घंटे में RECORD 287 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6929 हो गयी है l 

पिछले 24 घंटे में 5,220 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 1,19,293 मरीज ठीक हो चुके हैl

राज्यों में महाराष्ट्र- 82968 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l

इसके पीछे तमिलनाडू-30152, दिल्ली-27654, गुजरात-19592, राजस्थान-10331, उत्तरप्रदेश-9733, और मध्य प्रदेश-9228 सहित कई राज्य आते है l  

भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!! 

राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l 

कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628
  1. महाराष्ट्र – 82,968 मौतें – 2969
  2. तमिलनाडू – 30,152 मौतें – 251
  3. दिल्ली – 27,654,मौतें – 761
  4. गुजरात – 19,592 मौतें – 1,219
  5. राजस्थान – 10,331 मौतें – 231
  6. उत्तर प्रदेश – 10,103 मौतें – 268
  7. मध्य प्रदेश – 9,228 मौतें – 399
  8. वेस्ट बंगाल – 7,738 मौतें – 383
  9. कर्नाटक – 5,213 मौतें – 59
  10. बिहार – 4,915 मौतें – 30
  11. आंध्रप्रदेश – 4,510 मौतें – 73
  12. हरियाणा – 3,952 मौतें – 24
  13. तेलंगाना – 3,496 मौतें – 123
  14. जम्मू कश्मीर – 3,467 मौतें – 39
  15. ओडिशा – 2,781 मौतें – 8
  16. पंजाब – 2,515 मौतें – 50
  17. असम – 2,397 मौतें – 4
  18. केरल – 1,807 मौतें – 15
  19. उत्तराखंड – 1,303 मौतें – 11
  20. झारखंड – 1000 मौतें – 7
  21. छतीसगढ़ – 923, मौतें – 4
  22. त्रिपुरा – 747 मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
  23. हिमाचल प्रदेश – 400 मौतें – 5
  24. चंडीगढ़ – 309 मौतें – 3
  25. गोवा – 267 मौत – 0
  26. मणिपुर – 157 मौत – 0
  27. नागालेंड -107 मौतें – 0 
  28. पांडेचेरी – 99 मौत – 1
  29. लद्दाख – 99 मौतें – 0
  30. अरुणाचल प्रदेश – 47 मौत – 0
  31. अंडमान निकोबार – 33 मौतें – 0
  32. मेघालय – 33, मौते – 1
  33. मिजोरम – 24 मौत – 0
  34. दादर नगर हवेली – 19 मौत – 0 
  35. सिक्किम – 7 मौत – 0 

Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628

कोरोना बड़ी खबर : देश में कोरोना के मामले 30,000 के पार,मौत का आंकड़ा 937
कोरोना इटली से आगे भारत, रिकॉर्डतोड़ मामलों से अनलॉक पर उठे सवाल..?

देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 2,46,628 हो गई है l

Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628

इस तरह से भारत ने कोरोना संक्रमण के मामले में इटली के बाद स्पेन (Spain) को भी पीछे छोड़ दिया है l

भारत दुनिया का 5वां सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश बन गया है l  स्पेन में अब तक 2,41,310 पॉजिटिव केस मिले हैं l  

अभी तक दुनियाभर में कोरोना संक्रमित की तादात 66,63,304 हो गयी  है l वही मरने वालों की संख्या  3,92,802 हो  गयी है l 

अमेरिका अभी भी 19,58,647 कोरोना केस के साथ दुनिया में नंबर एक स्थान पर बना हुआ  है l अमेरिका में 1,11,367 लोगों की मौत हो चुकी है l 

अमेरिका के बाद ब्राजील 6,73,807 फिर रूस 4,58,689  उसके बाद इंग्लैंड  2,84,868 और फिर भारत 2,45,962 है l 

खबर लिखे जाने तक विश्व के टॉप 5 कोरोना संक्रमित देश इस प्रकार है l  

  1. अमेरिका  19,58,647
  2. ब्राजील 6,73,807
  3. रूस 4,58,689
  4. इंग्लैंड  2,84,868
  5. इंडिया  2,46,628

गौरतलब है की विश्व में कोरोना का संक्रमण कई देशों में खतरनाक होता जा रहा है l 

पड़ोसी देश पाकिस्तान भी कोरोना के मामले में पीछे नहीं है l वहां भी कोरोना के करीब 94,000 मामलें सामने आ चुके है l

Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628

उसने कोरोना के मामलें में चाइना को भी पीछे छोड़ दिया है l 

बात करें भारत की तो भारत में कोरोना ने अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दियें है l रोज करीब-करीब 10000 नए मामलें सामने आ रहे हैl 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई हो या राजधानी दिल्ली या फिर तमिलनाडु-गुजरात सभी जगह कोरोना ने अपना तांडव मचा रखा है l 

इस वजह से भारत में कोरोना का कहर दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है l

बंगाल में रिकॉर्ड केस दर्ज हुए है l वही दिल्ली और मुंबई में रोज हालात बुरे होते जा रहे है l 

यूरोप के कई देशों ने कोरोना पर काबू करना शुरू कर दिया है l एक समय कोरोना का सबसे ज्यादा असर यूरोप में ही देखा जा रहा था l 

टॉप 5 देशों में यूरोप के ही देश शामिल थे l वही अब भारत ने टॉप5 CLUB में एंट्री कर ली है l 

Covid19 news-updates-in-hindi Corona-Updates-india total-cases-246628

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button