कोरोना का आंकडा सवा लाख(1,25,101) के पार, आज रिकॉर्ड 6,654 नए केस
69,597 एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में 137 लोगों की मौत, इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,720
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases- 125101
नई दिल्ली (समयधारा) ; देश में इस समय कातिल कोरोना का आंकडा सवा लाख के पार पहुँच गया है l
इस समय कोरोना का कहर अपने चरम पर है l कोरोना के इस बढ़ते प्रकोप से देश भर में कोरोना के और विष्फोट होने के आसार है l
पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 6,654 नए केस से देशभर में चिंता की लहर l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गयी है l इसमें से 69,597 एक्टिव केस हैl
पिछले 24 घंटे में 137 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलाकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,720 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में 3250 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 51,784 मरीज ठीक हो चुके हैl
चाय पीने वालों के लिए खुशखबरी, कोरोना संक्रमण से बचाने में है ये लाभकारी
10 मई से COVID-19 के नए मरीजों की संख्या लगभग 65, 537 इतनी है l
- 10 मई – 3,277 नए केस
- 11 मई – 4,308 नए केस
- 12 मई – 3,607 नए केस
- 13 मई – 3,525 नए केस
- 14 मई – 3,722 नए केस
- 15 मई – 3,967 नए केस
- 16 मई – 3,970 नए केस
- 17 मई – 4,987 नए केस
- 18 मई – 5,242 नए केस
- 19 मई – 4,970 नए केस
- 20 मई – 5,611 नए केस
- 21 मई – 5,609 नए केस
- 22 मई – 6,088 नए केस
- 23 मई – 6654 नए केस
वही मई महीने के पहले 10 दिनों में 1 मई-1993, 2 मई-2,293, 3 मई-2644,4 मई – 2,573, 5 मई-3875, 6 मई-2680, 7 मई-3561, 8 मई – 3390, 9 मई-3,320 नए केस दर्ज किये गए l
अब लॉकडाउन में नहीं मिलेगी आपको पूरी सैलरी, सरकार ने आदेश लिया वापस
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases- 125101
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l
राज्यों में महाराष्ट्र-44582 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर अभी बना हुआ है l
भारत में कोरोना से मचेगा हाहाकार.! मरीजों की संख्या होगी 3 लाख पार..!!
इसके पीछे तमिलनाडू-14753, गुजरात-13268, दिल्ली-12319,राजस्थान-6494, मध्य प्रदेश-6170, और उत्तरप्रदेश-5735 सहित कई राज्य आते है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
- महाराष्ट्र – 44,582 मौतें – 1517
- तमिलनाडू – 14,753 मौतें – 98
- गुजरात – 13,268 मौतें – 802
- दिल्ली – 12,319 मौतें – 208
- राजस्थान – 6,494 मौतें – 153
- मध्य प्रदेश – 6,170मौतें – 272
- उत्तर प्रदेश – 5,735 मौतें – 152
- वेस्ट बंगाल – 3,332 मौतें – 265
- आंध्रप्रदेश – 2,709 मौतें – 55
- बिहार – 2,177 मौतें – 11
- पंजाब – 2,029 मौतें – 39
- तेलंगाना – 1,761 मौतें – 45
- कर्नाटक – 1,743 मौतें – 41
- जम्मू कश्मीर – 1,489 मौतें – 20
- ओडिशा – 1,189 मौतें – 7
- हरियाणा – 1,067, मौतें – 16
- केरल – 732, मौतें – 4
- झारखंड – 308, मौतें – 3
- असम – 259, मौतें – 4
- चंडीगढ़ – 218 मौतें – 3
- त्रिपुरा – 175, मौत – 0 (भारत 1 लाख का आंकड़ा पार करने वाला बना विश्व का 11वां देश)
- छतीसगढ़ – 172, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 168, मौतें – 3
- उत्तराखंड – 153, मौतें – 0
- गोवा – 54, मौत – 0
- लद्दाख – 44, मौतें – 0
- अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
- मणिपुर – 26, मौत – 0
- पांडेचेरी – 26, मौत – 1
- मेघालय – 14 , मौते – 1
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 0
- मिजोरम – 1, मौत – 0
- दादर नगर हवेली – 1, मौत – 0
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases- 118447
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु व राजधानी दिल्ली में हालात काफी ख़राब है l
BMC की नई रणनीति कोरोना से दो-दो हाथ करने को मुंबईकर है तैयार
महाराष्ट्र में इस समय कोरोना ने अपना कहर बरपा दिया है l दिन ब दिन कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है l
मुंबई में तो जैसे यह एक तूफ़ान बनकर अपना तांडव मचा रहा है l
इस समय मुंबई में कोरोना के केस 22000 से ज्यादा हो चुके है l
मुंबई के कई इलाकों में कोरोना अपना जाल फैलाता जा रहा है l धारावी, कुर्ला जैसे कई इलाकें इसकी चपेट में बुरी तरह आये है l
कोरोना महाराष्ट्र : ठाकरे ने मोदी सरकार से आर्मी की डिमांड की
Covid19 news-updates-in-hindi india-corona-Cases- 125101