![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
dainik-rashifal-horoscope-1st-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs
1 मार्च राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन,शुक्रवार
मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ (Aries):
![ARIES Horoscope of the day](/wp-content/uploads/2018/11/ARIES-300x197.jpg)
आपको समझना चाहिए कि असली ख़ुशी वर्तमान का पूरा मज़ा लेने से आती है, न कि भविष्य पर निर्भर रहने से। आज आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपके सहकर्मी आपको अधिक समझने की कोशिश करेंगे।
वृषभ – ई, के ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो (Taurus):
![Taurus horoscope of the day](/wp-content/uploads/2018/11/Taurus-300x197.jpg)
आज अपने स्वास्थ्य को लेकर ज़्यादा चिंता न करें, क्योंकि इससे आपकी बीमारी और बिगड़ सकती है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा।
मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह (Gemini):
![Gemini - मिथुन Horoscope of the Day](/wp-content/uploads/2018/11/gemini-मिथुन-300x197.jpg)
आज आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।
कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो (Cancer):
![cancer - कर्क Horoscope of the day](/wp-content/uploads/2018/11/cancer-कर्क-300x178.jpg)
आज रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। मेहमानों के साथ का आनंद लेने के लिए बढ़िया दिन है। अपने रिश्तेदारों के साथ कुछ ख़ास करने की योजना बनाएँ। इसके लिए वे आपकी तारीफ़ करेंगे।
सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे (Leo):
![Leo - सिंह - Horoscope of the day](/wp-content/uploads/2018/11/Leo-सिंह-300x197.jpg)
आज आपका जल्दबाज़ी में लिया फ़ैसला परेशानी में डाल सकता है। कोई भी निर्णय लेने से पहले ठण्डे दिमाग़ से सोचें। लम्बे अरसे को मद्देनज़र रखते हुए निवेश करें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो।
कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):
![virgo - कन्या - Horoscope of the Day](/wp-content/uploads/2018/11/virgo-कन्या-1-300x197.jpg)
आज प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। रोमांस का मौसम है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। लोगों की दख़लअन्दाज़ी वैवाहिक जीवन में परेशानी खड़ी कर सकती है।
dainik-rashifal-horoscope-1st-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs
तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):
![libra - तुला - Horoscope of the day](/wp-content/uploads/2018/11/libra-तुला-300x197.jpg)
आज अपने परिवार के हितों के ख़िलाफ़ काम न करें। मुमकिन है कि आप उनके नज़रिए से सहमत न हों, लेकिन निश्चित तौर पर आपके काम बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं। आपको अपनी योजनाओं को इस तरह से अमली जामा पहनाना चाहिए, जिससे वह दूसरों के लिए राह दिखाने का काम करे।
वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू (Scorpio):
![scorpio - वृश्चिक - Horoscope of the Day](/wp-content/uploads/2018/11/scorpio-वृश्चिक-300x197.jpg)
आज का दिन अपना हुक़्म चलाने का या ऐसा काम करने का नहीं है, जो परेशानियाँ खड़ी कर सकता है। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें।
धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे (Sagittarius):
![Sagittarius - धनु - Horoscope of the Day](/wp-content/uploads/2018/11/sagittarius-धनु-1-300x197.jpg)
आज अगर आप काम में एकाग्रता बनाने की कोशिश नहीं करेंगे, तो अपने पद से हाथ धो सकते हैं। उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है।
मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी (Capricorn):
![capricon - मकर Horoscope of the Day](/wp-content/uploads/2018/11/capricon-मकर-1-300x197.jpg)
आज यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। बाहरी लोगों के हस्तक्षेप के बावजूद आपको जीवनसाथी के द्वारा हर संभव तरीके से समर्थ मिलेगा। हर इंसान को ग़ौर से सुनें, हो सकता है आपको अपनी समस्या का समाधान मिल जाए। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें।
कुंभ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा (Aquarius):
![aquarius - कुंभ - Horoscope of the Day](/wp-content/uploads/2018/11/aquarius-300x197.jpg)
आज कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। किसी भारी नुक़सान के चलते वैवाहिक जीवन कुछ बाधित हो सकता है।
मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):
![pisces - मीन - Horoscope of the Day](/wp-content/uploads/2018/11/pisces-मीन-300x197.jpg)
आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके। बच्चों के साथ ज़्यादा सख़्ती उन्हें नाराज़ कर सकती है। ख़ुद को नियंत्रित रखने और यह याद रखने की ज़रूरत है कि ऐसा करने से आप अपने और उनके बीच दीवार खड़ी कर लेंगे।
नोट- सभी फलादेश चंद्रराशि नामराशि अनुसार हैं।
जन्मदिन और सालगिरह
आज जिन भाई-बहनों का जन्मदिन या शादी की सालगिरह है उन सभी भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं।
dainik-rashifal-horoscope-1st-March-want-to-know-your-daily-horoscopes-of-your-star-signs