बड़ी खबर : भूकंप से दहला उत्तर भारत, दिल्ली सहित कई राज्यों में असर
भूकंप से कोई जानमाल की हानि नहीं, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश, भूकंप की तीव्रता 6.1 थी

earthquake hits northindia DelhiNCR
नई दिल्ली, (समयधारा) : एक तरफ CAA का विरोध जोर-शोर से पूरे देश में शुरू है l खासकर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जोरों पर है l
पर इस बीच राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किये गए l
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश में धरती से 200 किलोमीटर अदंर था l रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज की गई है l
पर सुकून की बात यह है कि किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
गौरतलब है कि भूकंप के तीव्रता शुरुआत में 6.8 बतायीं गयी थी l वही कई लोगों ने हमें फोन कर भूकंप के आने की जानकारी दी l
इस समय जबरदस्त ठंड व नागरिकता कानून को लेकर पहले से ही उत्तर भारत में हालात काफी खराब है l
ऊपर से उत्तर भारत में भूकंप की खबर से लोगों में चिंता नजर आई l
earthquake hits northindia DelhiNCR
IPL Auction 2020 : इन गुमनाम भारतीय खिलाडियों पर लगा बड़ा दाव, जानियें कौन
Dabangg 3 Full Movie Download For Mobile : आखिर क्यों करेगी फिल्म बंपर कमाई