महाराष्ट्र में शक्तिशाली और अमीर लोगों के लिए कोई लॉकडाउन नही : देवेद्र फडनविस
लॉकडाउन की धज्जियां उड़ाई DHFL के वाधवान बंधू ने, 20 से 23 लोग महाबलेश्वर में जा रहे थे पिकनिक मनाने
fadnavis-attack-on-state-gov no-lockdowns-for-mighty-rich-in-maharashtra on-dhfl-wadhawan-brothers-at-mahabaleshwar-trip
मुंबई,(समयधारा) : एक तरफ जहाँ पूरा देश कोरोना से दो-दो हाथ कर रहा है l महाराष्ट्र में तो कोरोना का असर देश में सबसे ज्यादा हैl
वही दूसरी तरफ घोटालेबाज अभी भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है l
दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (DHFL) के संस्थापक वाधवान बंधु पहाड़ी क्षेत्रों के सुहाने मौसम का आनंद उठाने के लिए पूरे परिवार और दल-बल के साथ महाबलेश्वर पिकनिक मनाने पहुँच गए l
इस पर महाराष्ट्र की राजनीतीमें हड़कंप मच गया है।
गाडियों के काफिले और पूरे परिवार के साथ वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की,
जिसके बाद पुलिस ने उनकी गाड़ियों को कब्जे में लेकर पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया है।
सूत्रों के अनुसार वाधवान बंधु को राज्य के प्रधान सचिव द्वारा वीआईपी ट्रीटमेंट दिये जाने पर सरकार ने प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता को जबरन छुट्टी पर भेज दिया है।
वाधवान बंधु को अमिताभ गुप्ता द्वारा मदद किये जाने की बात पता चलने के बाद सरकार ने ये कार्रवाई की है।
इस पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनविस ने तुरंत राज्य सरकार पर हमला बोला l
fadnavis-attack-on-state-gov no-lockdowns-for-mighty-rich-in-maharashtra on-dhfl-wadhawan-brothers-at-mahabaleshwar-trip
उन्होंने ट्वीट कर कहा
महाराष्ट्र में शक्तिशाली और अमीर लोगों के लिए कोई लॉकडाउन नहीं? पुलिस की आधिकारिक अनुमति से कोई महाबलेश्वर में छुट्टियां बिता सकता है। यह संभव नहीं है कि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी इस गलती पर होने वाले परिणामों के बारे में जानने के बावजूद इस तरह की घोर गलती करेगा। किसका आदेश या आशीर्वाद था? श्री सीएम और एचएम आप हमें एक स्पष्टीकरण देना चाहेंगे।
ये रहा उनका ट्वीट
No lockdowns for mighty & rich in Maharashtra?
One can spend holidays in Mahabaleshwar with official permission from police.
It is not possible that a senior IPS officer would do such gross mistake knowing the consequences on his own.
(1/2) https://t.co/0Ey8j938k8— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) April 9, 2020
राज्य के प्रधान सचिव अमिताभ गुप्ता ने अपने अधिकारों का दुरुपयोग करते हुए वाधवान बंधु को मुंबई से महाबलेश्वर पहुंचने में सहायता की।
मुंबई से महाबलेश्वर जाने के दरम्यान बीच में आनेवली जिलाबंदी और अन्य लॉकडाउन की अड़चनों से बचाने के लिए उन्हें वीआईपी पास जारी किया था l
fadnavis-attack-on-state-gov no-lockdowns-for-mighty-rich-in-maharashtra on-dhfl-wadhawan-brothers-at-mahabaleshwar-trip
जिसके चलते वाधवान बंधु सख्त लॉकडाउन के बावजूद महाबलेश्वर पहुंचने में सफल रहा।
इसके बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुख्यमंत्री से गुरूवार रात में चर्चा की और अमिताभ गुप्ता को जबरन छुट्टी पर भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा इसके पहले ही सरकार ने इस मुद्दे पर जांच के आदेश दिये हैं तब तक प्रधान सचिव छुट्टी पर रहेंगे।
उधर मुंबई से खंडाला और वहां से महाबलेश्वर पहुंचने वाले वाधवान बंधु की समस्याएं और बढ़ती दिख रही हैं।
वाधवान बंधु द्वारा मुंबई से निकलने की जानकारी मिलते ही ईडी की टीम उनको परिवार सहित वापस मुंबई लाने के लिए महाबलेश्वर रवाना हो गई है।
बता दें कि DHFL के संस्थापक वाधवान बंधु की अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची कनेक्शन और यस बैंक लिए हुए कर्ज के बकाया मामले में ईडी द्वारा मनी लॉन्डरिंग नियम के अंतर्गत जांच शुरू है।
इसमें इकबाल मिर्ची मामले में उन्हें फरवरी में जमानत मिल गई थी। लेकिन यस बैंक का मामला अभी विचाराधीन है।
ऐसे में जांच जारी रहते हुए वाधवान बंधु मुंबई के बाहर निकल जाने और लॉकडाउन के दौरान आवाजाही भी बंद होने के दौरान मुंबई से महाबलेश्वर की यात्रा करने के कारण उन्हें वापस मुंबई लाने के लिए ईडी की टीम महाबलेश्वर रवाना हो गई है।
fadnavis-attack-on-state-gov no-lockdowns-for-mighty-rich-in-maharashtra on-dhfl-wadhawan-brothers-at-mahabaleshwar-trip
(इनपुट एजेंसी से भी)