
मुंबई, 23 मार्च : ‘टाइगर जिंदा है’ बॉलीवुड का एक ही टाइगर है जिसका नाम हैं सलमान खान और इंडस्ट्रीज में उनकी फिल्मों का इंतजार लगभग सभी को होता हैl सलमान खान की नयी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का फर्स्ट लुक जारी हुआ l सल्लू की फिल्म एक था टाइगर की सीक्वल का यह फर्स्ट लुक काफी मजेदार व आकर्षित है l इस फिल्म से लोंगो की उम्मीदें काफी बढ गयी है l और इस फर्स्ट लुक से यह प्रतित भी हो रहा है कि यह मूवी काफी पसंद की जायेगी l इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ है l वही कबीर खान की इस फिल्म का इंतजार अब और बड गया है l
https://www.youtube.com/watch?v=EdJtb4rnjdQ
एक बार फिर यश राज बैनर तले आने वाली इस फिल्म का दर्शकों का भरपूर रिस्पोंस मिलने की उम्मीद है l वही बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सलमान खान के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है l