राजस्थान लोक सेवा आयोग में बनें सरकारी टीचर,आज ही करें आवेदन
नई दिल्ली, 8 मई: अगर आप सरकारी अध्यापक बनना चाहते है और सपना है कि गवर्नमेंट टीचिंग की जॉब में नाम बनाएं तो राजस्थान लोक सेव आयोग प्रदेश के स्कूलों के लिए अध्यापकों की भर्ती कर रहा है। इसके लिए आयोग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है। यहां विभिन्न विषयों के लिए अलग-अलग टीचरों का चयन किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के द्वारा 8 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स का चुनाव किया जाएगा।यदि आप यहां आवेदन करना चाहते है तो पात्रता से जुड़ी सारी शर्तें निम्नलिखित है:
पदों की डिटेल
हेडमास्टर के पद के लिए 8162 भर्तियां होनी है। इसमें हिंदी विषय के लिए 1507, अंग्रेजी विषय के लिए 788, विज्ञान के लिए 1128, मैथ्स यानि गणित के लिए 699, सोशल साइंस के लिए 1878 और संस्कृत विषय के लिए 1952 उम्मीदवारों का चयन होगा।
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी, पगार1,12,400 रुपये, जल्द करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का संबंधित विषय में स्नातक होना अनिवार्य है।
उम्र सीमा
यहां आवेदन के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल तक होनी चाहिए (1-1 2019 के आधार पर)। उम्मीदवार को आरक्षण के नियमों के आधार पर उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए 350 रुपये, नॉन क्रिमी बीसी वर्ग के कैंडिडेट को 250 रुपये और एससी-एसटी, अपहंग उम्मीदवार को 150 रुपये एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा। कैंडिडेट ऑनलाइन बैंकिंग के आधार पर भी फीस डिपोजिट करा सकते है।
यह भी पढ़े: 67,000 मासिक सैलरी के साथ JNU में निकली प्रोफेसर के विभिन्न पदों के लिए ढ़ेरों भर्तियां, जल्द करें आवेदन
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आवेदन की अंतिम तारीख
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 मई से शुरू होगी और अंतिम तिथि 9 जून 2018 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।