Trending

Bihar Board 12th class result 2024 (BSEB)-जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

होली से पहले आई खुशखबरी..!!! नतीजों में फिर लड़कियों ने फहराया परचम, तोड़ा पिछले साल का रिकॉर्ड, BSEB परीक्षा में इस बार कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21 रहा, जो पिछले साल के 83.73 प्रतिशत से बेहतर है,

Bihar-BSEB-Results Bihar-Board 12th Class Result 2024 Released-Today Check-Online

नई दिल्‍ली : बिहार राज्य के 12वीं (XII Result) के नतीजे आज घोषित हो गए l कुल परिणाम पिछले साल के परिणाम से बेहतर रहा l

यानी इस साल अधिक छात्र पास हुए l वही एक बार फिर लड़कियों ने लड़को को पीछे छोड़ दिया l 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए,

एक अधिकारी ने बताया कि कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 87.21 रहा, जो पिछले साल के 83.73 प्रतिशत से बेहतर है l

बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि कुल 12,91,684 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी,

Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद

जिनमें से 11,26,439 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि परीक्षा देने वाली 88.84 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि 85.69 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं l 

छात्र बिहार बोर्ड (bseb) की आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in

पर जाकर आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते है और साथ ही छात्र रिजल्ट को 

 http://biharboardonline.com/ पर जाकर भी चेक कर सकते है।

Bihar में सरकारी टीचर-मास्टर के लिए निकली 40 हजार भर्तियां,इस तिथि तक कर लें आवेदन 

विभिन्न संकायों में शीर्ष स्थान पाने वाले विद्यार्थियों की भी घोषणा की गई. इसके मुताबिक, सिवान जिले के मृत्युंजय कुमार ने विज्ञान में 96.2 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया l 

सारण (छपरा) के दरियापुर निवासी तुषार कुमार ने कला संकाय में 96.4 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया,

जबकि शेखपुरा जिले की प्रिया कुमारी ने वाणिज्य संकाय में 95.6 प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया l 

आंकड़ों के मुताबिक, वाणिज्य संकाय में 94.88 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए l 

जबकि कला और विज्ञान संकाय में क्रमश: 86.15 प्रतिशत और 87.8 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैंl

बीएसईबी अध्यक्ष ने बताया कि 5,24,939 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में, 5,04,897 ने द्वितीय श्रेणी में और 96,595 ने तृतीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की हैl

Bihar-BSEB-Results Bihar-Board 12th Class Result 2024 Released-Today Check-Online

Sunday Thoughts-Holika Dahan Special: होलिका की अग्नि दुख के सभी क्षणों…

छात्र ऐसे करें रिजल्ट चेक 

आर्ट्स,साइंस और कॉमर्स तीनों श्रेणियों के परिणाम आज घोषित हो गए है।

आज इंटरमीडिएट के छात्रों की सुविधा के लिए हम नीचे उन वेबसाइट्स के लिंक दे रहे है।

जिन पर क्लिक करके आप जल्द से जल्द अपना बिहार बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट 2024 चेक कर सकते है:

-सबसे पहले छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

-इसके अतिरिक्त छात्र –Biharboard.online और http://bihar.indiaresults.com/ पर भी अपना इंटरमीडिएट का रिजल्ट चेक कर सकते है।

-अब होम पेज पर “रिजल्ट” टैब पर क्लिक कर दें।

-जिस लिंक पर Bihar Board Inter/12th Result 2022 लिखा हो, वहां क्लिक करें।  

-आप जिस श्रेणी या स्ट्रीम के छात्र हो उस पर क्लिक करें। मतलब आप आर्ट्स,साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें।

-अब डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।

-यहां अपना रोल नंबर, रोल कोड यानि क्रेडेंशियल्स को दर्ज करके लॉग इन करें।

-अब स्क्रीन पर आपको अपना रिजल्ट दिखाई देगा।

-इस रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भों के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

Bihar-BSEB-Results Bihar-Board 12th Class Result 2024 Released-Today Check-Online

Holika Dahan 2024:आज होलिका दहन पर है भद्रा का साया,बस इतने बजे है पूजा का शुभ मुहूर्त

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button