Bihar Board 10th Result 2024 घोषित-एक बार फिर लड़कियों ने मारी बाजी, पिछले 6 साल में सबसे अच्छे नतीजे

BSEB Matric Result जारी, जानें चेक व डाउनलोड करने का तरीका, कुल 82.91 परसेंट छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, टॉप 10 में 51 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं l 

Bihar-Board-10th-Result-2024-Released-BSEB-Matric-Result-Check-Download

नई दिल्ली: इंतजार हुआ खत्म आखिरकार बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित हो गए l

श्री आनंद किशोर अध्यक्ष बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मेट्रिक एग्जाम 2024 का परीक्षाफल जारी करते हुए कहा कि

लगातार छठे साल हमने देश भर में सबसे पहले मैट्रिक के परीक्षा परिणाम घोषित किये है l

वही यह बताते हुए भी ख़ुशी हो रही है की इस बार के नतीजे पिछले 6 साल के नतीजों से बेहतर आये है l

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं में कुल 82.91 परसेंट छात्र-छात्राएं पास हुए हैं l टॉप 10 में 51 छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं l 

रिजल्ट में इस साल छात्रों की तुलना में छात्राओं का पास प्रत‍िशत ज्यादा है l

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में करीब 16 लाख से ज्यादा छात्र उपस्थित हुए थे,

जिनका रिजल्ट (Bihar Board 10th Result 2024) आज दोपहर जारी कर दिया गया l 

इनमें से 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट सफल रहे, टॉप 20 छात्रों को जेईई नीट की तैयारियों की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी,

इसके अलावा टॉप 10 में शामिल हुए हैं, वो आवासीय और गैर आवासीय दोनों में आवेदन कर सकते हैं l 

इसके अलावा 11वीं से 20 रैंक के टॉपर के लिए जेइइ नीट के प्रश‍िक्षण के लिए मुफ्त आवेदन कर सकते हैं l

यही नहीं बिहार के टॉप 10 छात्रों को एक लाख रुपये और एक लैपटॉप दिया जाएगा l

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) के अध्यक्ष आनंद किशोर पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों की संख्या, ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत जैसी जरूरी जानकारियां मीडिया से साझा कीं l

अब छात्र, बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स results.biharboardonline.com और https://biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे l

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट(Bihar Board 10th Result 2024) आज, रविवार 31 मार्च 2024 को आ रहा है।

बीएसईबी मैट्रिक की परीक्षा 2024(Bihar Board 10th class exam)फरवरी में हुई थी और अब आज 31 मार्च 2024 को बिहार बोर्ड दसवीं का रिजल्ट दोपहर 1:30 बजे जारी होने वाला(Bihar-Board-10th-Result-2024-release-today)है।

अभी बीते शनिवार ही बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2024 (Bihar Board 12th Result 2024)जारी हुआ है

और अब आज रविवार,31 मार्च को बीएसईबी ने 10वीं के परीक्षा(BSEB 10th class result 2024 date) परिणाम को घोषित किए जाने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड(Bihar School Examination Board) ने शनिवार को सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 को घोषित किए जाने की तारीख और समय का खुलासा किया।

Bihar Board 10th Result 2024 आज जारी,जानें समय और चेक करने का तरीका

Bihar Board 10th Result 2024 आज जारी,जानें समय और चेक करने का तरीका

10वीं के छात्र अपने रिजल्ट को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in या results.biharboardonline.com पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते है।

बीएसईबी 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा और आप आराम से ऑनलाइन अपना रिजल्ट चेक कर सकते है।

इतना ही नहीं, छात्र अपने बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट  2024 और मार्कशीट को एसएमएस और डिजिलॉकर से घर बैठे ही प्राप्त कर सकते है।

जी हां,बीएसईबी 10वीं की परीक्षा का परिणाम(Bihar Board Matric result)छात्र सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं बल्कि ऑफलाइन भी चेक कर सकते है।

खासकर, अगर आपके पास स्मार्टफोन,कंप्यूटर,टैबलेट या फिर लैपटॉप नहीं है तो निराश न हो। केवल एक एसएमएस के जरिए भी छात्र अपना मैट्रिक रिजल्ट प्राप्त कर सकते है और डिजिलॉकर(digilocker) के द्वारा आप अपनी मार्कशीट को डाउनलोड करके उसका प्रिंट ले सकते है।

तो चलिए अब आपको बताते है कि बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसे चेक(How to check Bihar Board 10th result 2024)करें।

आप अपना बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट(BSEB Matric result 2024)ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पर जाकर चेक कर सकते है।

Bihar Board 12th class result 2024 (BSEB)-जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Bihar Board 12th class result 2024 (BSEB)-जारी हुआ 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

हम आपकी सहूलियत के लिए सिलिसिलेवार बीएसईबी 10वीं का रिजल्ट 2024 चेक करने का तरीका बता रहे(Bihar-Board-10th-Result-2024-release-BSEB-Matric-result-checking-tips)है:

 

Bihar-Board-10th-Result-2024-release-BSEB-Matric-result-checking-tips
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने का तरीका । BSEB Matric result  2024 checking tips

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bihar.gov.in. पर जाएं।
  • इसके बाद “BSEB 10th Result 2024, Bihar Board result 2024” पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर व रजिस्ट्रेशन नंबर यहां डाल दें।
  • इसके बाद सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपका रिजल्ट सामने दिख जाएगा। अब भविष्य के लिए इस रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल लें।

Bihar-Board-10th-Result-2024-Released-BSEB-Matric-Result-Check-Download

 

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS या ऑफलाइन पर कैसे चेक करें | How to check Bihar Board 10th Result on SMS or Offline

 

-छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल को ऑन करें।

 

-अब मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाएं और सेंड न्यू मैसेज पर क्लिक करें।

 

-फिर इसके बाद नए मैसेज पर जाकर टाइप करें BIHAR10 <स्पेस> रोल नंबर

 

-अब इसके बाद अपने मैसेज को 56263 पर भेजें, बस ऐसा करने के कुछ सेकंड बाद ही आपका रिजल्ट SMS के माध्यम से आपके फोन पर आ जाएगा।

Bihar-Board-10th-Result-2024-Released-BSEB-Matric-Result-Check-Download

डिजिलॉकर से बिहार बोर्ड 10वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने का तरीका | Tips to download Bihar Board 10th marksheet from DigiLocker

  • जैसे ही बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी हो जाता है तो छात्र सबसे पहले  डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.inपर जाएं।
Bihar-Board-10th-Result-2024-release-BSEB-Matric-result-checking-tips
बिहार बोर्ड, बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट देखने का तरीका
  • अब यहां  ‘Class X Marksheet’  लिंक पर क्लिक कर दे। क्लिक करते ही आपके सामने बिहार स्टेट स्कूल का लिंक दिखेगा,इस पर क्लिक कर दें।

 

  • क्लिक ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा,जिसमें आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।

 

  • अब अपना आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल  नंबर यहां पर दर्ज कर दें और सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।

 

  • अब आपके सामने आपकी बिहार बोर्ड 10वीं की मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएंगी। लेकिन ध्यान रखें अगर अगर आपने डिजिलॉकर पर पहले अकाउंट नहीं बनाया है तो पहले यहां पर अपना अकाउंट बना लें।

 

  • फिर digilocker.gov.in की आधिकारिक साइट पर जाएं।
Bihar-Board-10th-Result-2024-release-BSEB-Matric-result-checking-tips
बीएसईबी 10वी की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें
  • इसके बाद आप डायरेक्ट ‘Class X Marksheet’  या फिर नीचे मौजूद ‘Education & Learning’ लिंक पर क्लिक करें।

 

  • अब सर्च ऑप्शन में Bihar सर्च करें।

 

  • इसके बाद बिहार बोर्ड BSEB लिंक पर क्लिक कर दें।

 

  • अब 10वीं मार्कशीट लिंक पर क्लिक करें।

 

  • इसके बाद आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर आधार कार्ड नंबर या यूजरनेम दर्ज करके सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।

 

  • बस ऐसा करते ही आपके सामने आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर खुल जाएगी।

 

  • इसे तुरंत डाउनलोड कर लें और आगे की प्रक्रिया के लिए प्रिंट निकलवा लें।

 

  • अब इसे चेक करें और डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

 

 

 

 

Bihar-Board-10th-Result-2024-Released-BSEB-Matric-Result-Check-Download

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button