breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

Bangabazar Fire – बांग्लादेश के सबसे बड़े कपड़ा बाजार में आग, देखें Video

#Bangladesh की राजधानी #Dhaka में देश के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक बंगाबाजार में मंगलवार सुबह भीषण आग लगी, बंगाबाजार में करीब 2,900 दुकानें हैं और करीब 150,000 लोग वहां काम करते हैं।

massive fire in Bangladesh’s capital Dhaka’s Bangabazar cloth market

बांग्लादेश/नईं दिल्ली (समयधारा) : बांग्लादेश (,#BangladeshFire) की राजधानी ढाका (,#Dhaka) में देश के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक बंगाबाजार (,#Bangabazar) में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई।

फायर बिग्रेड के अधिकारियों ने कहा कि यह आग देखते ही देखते छह से अधिक इमारतों और आसपास के रिहायशी इलाके में फैल गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंगाबाजार बाजार में करीब 3,000 दुकानें हैं। फिलहाल, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार सुबह करीब सवा 6 बजे राजधानी ढाका के प्रसिद्ध कपड़ों के बाजार में आग लगी।

Sikkim में बड़ा हिमस्खलन करीब 20 लोग घायल, 7 लोगों की मौत

Sikkim में बड़ा हिमस्खलन करीब 20 लोग घायल, 7 लोगों की मौत

अधिकारियों ने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दर्जनों दुकान आग की चपेट में आकर खाक हो गईं।

 आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड डिपार्टमेंट और रक्षा विभाग की कम से कम 47 दमकल यूनिट्स काम कर रही हैं।

फिलहाल, अधिकारियों ने आग लगने के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

तेज हवाओं के कारण आग को आसपास की इमारतों में फैलते देखा गया। आग की लपटें अब भी विभिन्न स्थानों पर देखी जा सकती हैं।

Twitter Logo हो गया चेंज,आया कुत्ता,फुर्र हुई नीली चिड़िया,एलन मस्क के ट्वविट ने मचाई हलचल

Twitter Logo हो गया चेंज,आया कुत्ता,फुर्र हुई नीली चिड़िया,एलन मस्क के ट्वविट ने मचाई हलचल

बांग्लादेश की वायु सेना के हेलीकॉप्टरों ने आग को बुझाने के लिए बाजार पर पानी का छिड़काव किया।

massive fire in Bangladesh’s capital Dhaka’s Bangabazar cloth market

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 47 यूनिट्स काम कर रही हैं।

इसके अलावा और भी कई यूनिट्स रास्ते में हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

दुकान के मालिकों और दमकल अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि बंगाबाजार मार्केट और आसपास के तीन कमर्शियल परिसर लगभग पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं।

Omicron का नया सब-वेरिएंट XBB.1.16 दिल्ली सहित देशभर में तेजी से फैल रहा,बूस्टर डोज़ भी फेल,जानें लक्षण और इलाज

Omicron का नया सब-वेरिएंट XBB.1.16 दिल्ली सहित देशभर में तेजी से फैल रहा,बूस्टर डोज़ भी फेल,जानें लक्षण और इलाज

दमकल विभाग के प्रवक्ता रकीबुल इस्लाम ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया,

करीब 600 दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए काम कर रहे हैं। हालांकि, प्रवक्ता ने आग के कारणों के बारे में बात करने से इनकार कर दिया।

‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि सुबह 6 बजकर करीब 10 मिनट पर बंगाबाजार में आग लग गई,

सुरत की सेशंस कोर्ट से Rahul Gandhi को जमानत मिली, अगली सुनवाई 13 अप्रैल को

लेकिन किसी के हतातहत होने की खबर नहीं है।  अग्निशमन सेवा में मीडिया विभाग के अधिकारी अनवर-उल-इस्लाम डोलोन ने कहा कि

आग लगने की सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर ही दमकल कर्मियों की एक यूनिट मौके पर पहुंच गई थी।

massive fire in Bangladesh’s capital Dhaka’s Bangabazar cloth market

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।

उन्हें अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया।

बंगाबाजार बांग्लादेश के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है, जहां कपड़ों की टिन और लकड़ी से बनी दुकानें हैं।

बंगाबाजार में करीब 2,900 दुकानें हैं और करीब 150,000 लोग वहां काम करते हैं। फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है।

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button