breaking_newsअन्य ताजा खबरेंचटपट चुटकले व शायरीशायरी
Trending

हैप्पी न्यू ईयर 2020 के Trending शुभकामना संदेश

happynewyear2020-hindishayari newyear2020sayari wishes happynewyearimages

नई दिल्ली (समयधारा) : नया साल 2020 (Happy New Year 2020) आ चुका है और आप के लिए नए दरवाजों का नई आशाओं का सूर्य उदय भी हो चुका है l 

वर्ष 2019 कुछ ही लम्हों में बीता वर्ष होने वाला है और नववर्ष 2020 (Happy New Year 2020) नई उमंग, नई तरंग और नए सपनों के साथ हम सभी के बीच आने वाला है।

नया साल (new year) एक ऐसा अवसर होता है जब हम दोस्तों, रिश्तेदारों, प्रियजनों और सभी परिचितों को याद करते हुए नववर्ष की बधाई देते है।

विश्वभर में नए साल की संध्या (new year eve) का आगाज धूमधड़ाके, पार्टी और जश्न के साथ किया जाता है। हर किसी के मन में इसी बात की होड़ होती है कि उसकी तरफ से नववर्ष की बधाई (New Year wishes) सबसे पहले और सबसे खास अंदाज में उसके प्रियजनों को मिल जाएं।

इसलिए हम नववर्ष 2020 (Happy New Year 2020) के शुभकामना संदेश, नए साल की दिल छू लेने वाली हिंदी शायरी, नववर्ष संध्या की विशेज (new year eve– wishes), हैप्पी न्यू ईयर एसएमएस (happy new year sms) और हैप्पी न्यू ईयर इमेजेस (happy new year image) लेकर आएं है l 

happynewyear2020-hindishayari newyear2020sayari wishes happynewyearimages

ताकि आप भी अपने प्रियजनों को यह शुभकामना संदेश भेजकर नववर्ष 2020 (Happy New Year 2020) की बधाई (Wishes) दे सकें:

HappyNewYear2020-hindishayari-newyeareve-wishes_optimized

हर साल आता है, हर साल जाता है,

इस नये साल में आपको वो सब मिले;

जो आपका दिल चाहता है।

नया साल मुबारक!!

Happy New Year 2020

 

happynewyearsms-happynewyearimage_optimized

मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का महीना !

चमको तुम जैसे फागुन का महीना !!

पतझड़ न आये तुम्हारी जिन्दगी में !

यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना

Happy New Year 2020 !

happynewyear2020-hindishayari newyear2020sayari wishes happynewyearimages

HappyNewYear2020-hindishayari-newyeareve-wishes-happynewyearsms_optimized

प्रेम और सौहार्द से करते नववर्ष का आगाज़

सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश।

चलो मनाये नववर्ष फिर एक साथ।

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

    Happy New Year 2020!

 

HappyNewYear2020,newyear,hindishayari,newyearevewishes_optimized

सोचा किसी अपने से बात करे,

अपने किसी खास को याद करे।

किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,

दिल ने कहा क्यों ना आप ही से शुरुआत करे

Happy New Year 2020 !

 

HappyNewYear2020-hindishayari-newyeareve-wishes-happynewyearimage-2_optimized

दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ,

खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!

नाम है मेरा एस एम एस,

आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ

नववर्ष की शुभकामनायें !

 

HappyNewYear2020-hindishayari-newyeareve-wishes-happynewyearsms-3_optimized

इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,

दौलत की न हो कमी आप हो जाए मालामाल,

हसंते-मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,

तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल

Happy New Year 2020 !

 

 

happynewyear2020-hindishayari newyear2020sayari wishes happynewyearimages

 

Samaydhara Wishes You Happy New Year 2020!

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button