Highlights 1st T20 : भारत को पहले टी20 में मिली 80 रन से करारी हार
टिम सेइफेर्ट बने मैन ऑफ द मैच
वेलिंग्टन, 6 फरवरी : भारत को पहले टी20 में मिली 80 रन से करारी हार l टिम सेइफेर्ट बने मैन ऑफ द मैच l
भारत को पहले टी 20 में न्यूजीलैंड केहाथों करारी हार मिली l भारत की पूरी टीम 139 रनों पर आलआउट हो गयी l
शुरू से ही भारतीय टीम पर दबाव साफ़ दिख रहा था कोई भी भारतीय बल्लेबाज न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के आगे टिक न सका l
इससे पहले,
न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में भारत के सामने 220 रनों की चुनौती रखी है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर किवी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में
छह विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
यह टी-20 में न्यूजीलैंड टीम का अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले उसका सर्वोच्च स्कोर 215 रन था।
किवी टीम के लिए टिम सेइफेर्ट ने 43 गेंदों में सात चौके और छह छक्कों की मदद से 84 रनों की तूफानी पारी खेली।
कोलिन मनुरो ने 20 गेंदों पर 34 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन ने भी 22 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली।
अंत में स्कॉट कुगेलेजिन ने महज सात गेंदों पर तीन चौके और छक्के की मदद से नाबाद 20 रन बनाए।
भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, क्रूणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।
आईएएनएस