highlights delhi-capitals-beat-rajasthan-royals-by-46-run man-of-the-match-r-ashwin
दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2020 (IPL 13) के 23वें मुकाबलें में दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया।
दिल्ली की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी l दिल्ली कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 185 रन बनायें l
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 19.4 ओवरों में 138 रनों पर आउट हो गई।
इस तरह से दिल्ली ने राजस्थान को 46 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया l मैन ऑफ़ द मैच रविचंद्रन अश्विन रहेl
इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम एक बार फिर अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज हो गयी l
दिल्ली ने अभी तक खेलें गए 6 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज की है l इस बार दिल्ली की टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है l
छोटे मैदान पर बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।
उसके ओपनर जोस बटलर (13) के रूप में पहला झटका लगा, जिन्हें आउट किया अश्विन ने। शिखर ने बटलर का शानदार कैच लपका।
highlights delhi-capitals-beat-rajasthan-royals-by-46-run man-of-the-match-r-ashwin
इस तरह मांकड़िंग के विवाद के बाद ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने सामने थे और अश्विन भारी पड़े।
राजस्थान को एक साझेदारी की जररूत थी, लेकिन निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते रहे।
कप्तान स्टीव स्मिथ (17 गेंदों में 24 रन) प्रेशर हटाने के चक्कर में आउट हुए तो संजू सैमसन (5), महिपाल लोमरॉर (1), टाई (6), जोफ्र आर्चर (2) चलते बने।
दिल्ली टीम के बल्लेबाजों में थो क्वॉर्डिनेशन की कमी दिखी। उसके दो बड़े बल्लेबाज रन आउट हुए।
श्रेयस अय्यर 22 रन पर यशस्वी जायसवाल के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए तो ऋषभ पंत (5) को मनन वोहरा के तेज तर्रार थ्रो पर राहुल तेवतिया ने चलता किया।
इसके बाद शिमरॉन हेटमायर और मार्कस स्टॉइनिस ने मोर्चा संभाला और टीम को 184 रनों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।
दिल्ली के लिए शिमरॉन हिटमायर ने सबसे अधिक 24 गेंदों में 5 छक्के और एक चौका की मदद से 45 रन बनाए,
जबकि मार्कस स्टॉइनिस के बल्ले से 30 गेंदों में 4 छक्के की मदद से 39 रन निकले। हर्षल पटेल और अक्षर पटेल ने क्रमश: 16 और 17 रन बनाए।
राजस्थान की ओर से जोफ्रा आर्चर ने धांसू बोलिंग की और महज 24 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि कार्तिक त्यागी, टाई और राहुल तेवतिया के नाम एक-एक विकेट रहा।
highlights delhi-capitals-beat-rajasthan-royals-by-46-run man-of-the-match-r-ashwin
इसी मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ते हुए मैच का पासा पलटने वाले राहुल तेवतिया भी कोई कमाल नहीं कर सके।
वह सिर्फ एक छोर संभालने के अलावा उनके हाथ में कुछ नहीं था, क्योंकि दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया।
राहुल 9वें विकेट के रूप में रबाडा की गेंद पर बोल्ड हुए। उन्होंने 29 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 38 रन बनाए।
उनके अलावा आर. अश्विन ने महज 22 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि मार्कस स्टॉयनिस ने दो ओवरों में 17 रन देकर इतने ही विकेट अपनी झोली में डाले।
highlights delhi-capitals-beat-rajasthan-royals-by-46-run man-of-the-match-r-ashwin