breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights T20 : MOM-राहुल, MOS-कोहली, भारत ने सीरीज 2-1 से जीती

भारत ने वेस्ट इंडीज को तीसरे टी-20 में 67 रन से हराया, मैन ऑफ द मैच-राहुल, मैन ऑफ द सीरीज-कोहली

highlights-india-beat-westindies-by-67-run-won-series-by-2-1-man-of-the-match-series-klrahul-viratkohli

मुंबई, (समयधारा) : भारत ने वेस्ट इंडीज को तीसरे टी-20 में 67 रन से हराया,

मैन ऑफ द मैच का खिताब के एल राहुल को तो  मैन ऑफ द सीरीज का खिताब कप्तान विराट कोहली को मिला l

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में कप्तान विराट कोहली की तूफानी नाबाद पारी

व ओपनर के एल राहुल व रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 240 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया l

बाद में वेस्ट इंडीज ने 8 विकेट खोकर सिर्फ 173 रन ही बना सकी l भारत की और से कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी,

व दीपक चाहर ने दो-दो विकेट चटकाए l इस तरह से भारत ने यह मैच 67 रनों से जीत लिया  व सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर दी l 

Live Score 3rd T20 : रोहित शर्मा ने जड़ा 400वां छक्का, भारत – 116/0(10.0)

इससे पहले, 

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीसरा और अंतिम टी 20 मैच आज मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है l

इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने खबर लिखे जाने तक बिना किसी नुकसान के सिर्फ 5 ओवर में 58 रन बना लियें l 

भारत की और से रोहित शर्मा ने अपने इंटरनेशनल कैरियर में एक और  रिकॉर्ड  बनाते हुए अपने करियर का 400 वां छक्का जड़ दिया l 

उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर यह कीर्तिमान हासिल किया l उनसे आगे क्रिस गेल और शहीद अफरीदी ही है l 

विंडिज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने यहां टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

highlights-india-beat-westindies-by-67-run-won-series-by-2-1-man-of-the-match-series-klrahul-viratkohli

टीम इंडिया इस मैच में दो बदलाव के साथ उतरी है, जबकि वेस्ट इंडीज ने इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है।

सीरीज के अंतिम और निर्णायक मैच में कप्तान विराट कोहली ने आज रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाया है।

इन दोनों के स्थान पर मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। दोनों टीमें में सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं

और आज का मैच जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम कर लेगी। ऐसे में दोनों टीमें आज जीत के लिए पूरा दमखम झोकती नजर आएंगी। 

आज का मैच जीत कर भारत सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगा l 

highlights-india-beat-westindies-by-67-run-won-series-by-2-1-man-of-the-match-series-klrahul-viratkohli

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button