breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल-13क्रिकेटखेल

Highlights MIvsRR : सूर्यकुमार की बल्लेबाजी, बुमराह की गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस फिर टॉप पर

IPL 2020 20वां मुकाबला - मुंबई इंडियंस 193/4 राजस्थान रॉयल्स - 136/10, मुंबई की 57 रनों से जीत, सूर्यकुमार यादव बने मैन ऑफ़ द मैच

highlights mumbai-indians-beat-rajasthan-royals-by-57-run man-of-the-match-suryakumar-yadav

UAE (समयधारा ) :  आज आईपीएल 2020 के 20वें मुकाबला मुंबई और राजस्थान के बीच हुआ l 

इस मुकाबलें में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 57 रन से मात दे दी l 

मुंबई इंडियंस  ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l निर्धारित 20 ओवर में मुंबई ने 4 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनायें l 

जवाब में राजस्थान रॉयल्स  की पुरी टीम सिर्फ 136 रन पर आउट हो गयी l  इस तरह से मुंबई ने  57 रनों से  महत्वपूर्ण जीत दर्ज की l 

सूर्यकुमार यादव बने मैन ऑफ़ द मैच जिन्होंने 47 गेंदों में 79 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली l

सूर्यकुमार ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली जिसमें 47 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के जमाए।

highlights mumbai-indians-beat-rajasthan-royals-by-57-run man-of-the-match-suryakumar-yadav

हार्दिक ने उनका साथ देते हुए अंत में 19 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए

दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की।

वही जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट भी चटकाएं l 

मैच की शुरुआत में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l 

कप्तान रोहित शर्मा और डी कोक ने सधी और मजबूत शुरुआत दी l

अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने क्विंटन डी कॉक (6) को आउट कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया।

highlights mumbai-indians-beat-rajasthan-royals-by-57-run man-of-the-match-suryakumar-yadav

डी कॉक ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े।

कप्तान रोहित को 88 के कुल स्कोर पर श्रेयस गोपाल ने आउट कर मुंबई को दूसरा झटका दिया।

रोहित ने 35 रनों की पारी में 23 गेंदों का सामना कर दो चौके और तीन छक्के लगाए।

गोपाल की अगली गेंद पर ईशान किशन (0) जल्दबाजी में खराब शॉट खेलकर आउट हो गए।

हालांकि गोपाल की हैटट्रिक क्रुणाल पांड्या ने पूरी नहीं होने दी। गोपाल के ये दो विकेट रॉयल्स की टीम के लिए वापसी का मौका थे।

highlights mumbai-indians-beat-rajasthan-royals-by-57-run man-of-the-match-suryakumar-yadav

लेकिन मुंबई के मिडर ऑर्डर ने टीम को दबाव से बखूबी निकाल लिया।

बाद में क्रुणाल भी 12 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की की गेंद पर आउट हो गए।

क्रुणाल के बाद सूर्यकुमार और हार्दिक ने अंत तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

आईपीएल पदार्पण कर रहे कार्तिक ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 1 विकेट लिया।

आर्चर ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 1 विकेट निकाला। गोपाल ने 4 ओवरों में 28 रन ही दिए और 2 अहम विकेट चटकाए।

इसके बाद, 

194 रन विशाल चुनौती लेकर उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी।

highlights mumbai-indians-beat-rajasthan-royals-by-57-run man-of-the-match-suryakumar-yadav

पारी के पहले ही ओवर में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (0) बिना खाता खोले ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक को कैच थमा गए।

अगले ओवर में कप्तान स्टीव स्मिथ (6) जसप्रीत बुमराह पर दबाव बनाने के मकसद से बड़ा शॉट खेलना चाहते थे।

लेकिन बॉल बैट का अंदरुनी किनारा लेते हुए सीधे डिकॉक के दस्तानों में दिखी।

नंबर 4 पर बैटिंग को उतरे संजू सैमसन से टीम को एक बार फिर चमत्कार की उम्मीद थी।

लेकिन पारी के तीसरे ओवर में संजू बोल्ट की बाउंसर पर खराब शॉट खेलकर मुंबई के कप्तान रोहित को एक आसान सा कैच गिफ्ट कर अपना विकेट गंवाकर लौट गए।

संजू 3 गेंद की इस पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। संजू के रूप में तीसरा विकेट गंवाकर रॉयल्स दबाव में घिर गई।

highlights mumbai-indians-beat-rajasthan-royals-by-57-run man-of-the-match-suryakumar-yadav

एक छोर पर जोस बटलर टीम के लिए जिम्मेदारी से खड़े रहे। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला रुकता नहीं दिखा।

पिछले मैच में रॉयल्स की टीम को संकट से उबारने वाले महिपाल लोमरोर भी इस बार अगले 5 ओवर तक जरूर खड़े रहे

लेकिन राहुल चहर की गेंद पर एक ऊंचा शॉट खेलने का उन्हें भुगतान करना पड़ा।

अनुकूल रॉय (सब्सीट्यूट) ने उनका बेहतरीन कैच लपककर रॉयल्स को चौथा झटका दे दिया।

रॉयल्स की टीम 42 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी।इस बीच बटलर ने सिर्फ 34 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली।

फिफ्टी के बाद बटलर ने रन गति को और बढ़ा दिया। उन्होंने 44 गेंद में 70 रन बनाए।

जेम्स पैटिंसन की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर खड़े कायरन पोलार्ड अगर उनका बेहतरीन कैच न पकड़ते तो

शायद बटलर इस मैच में कुछ और कमाल कर सकते थे। 44 गेंद की इस पारी में बटलर ने 4 चौके और 5 छक्के जमाए।

बटलर के बाद टॉम करन (15) भी छठे विकेट के रूप में आउट हो गए।

रॉयल्स के स्कोर में 5 रन और जुड़ने के बाद राहुल तेवतिया (5) 7वें विकेट रूप में अपना विकेट गंवा दिया।

8वें विकेट के रूप में श्रेयस गोपाल (1) भी आउट हो गए। जोफ्रा आर्चर (24) ने 11 गेंद में 3 चौके और 1 छक्का जडकर फैन्स का मनोरंजन जरूर किया

लेकिन वह रॉयल्स की हार टालने के लिए काफी नहीं था। 10वें और अंतिम विकेट के रूप में अंकित राजपूत (2) पैटिन्सन का दूसरा शिकार बने।

highlights mumbai-indians-beat-rajasthan-royals-by-57-run man-of-the-match-suryakumar-yadav

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button