Highlights SRHvsDC : दिल्ली को हरा पॉइंट टेबल पर नंबर 1 पर हैदराबाद

दिल्ली, 5 अप्रैल : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दिल्ली कैपिटल्स(DC) को आसानी से 5 विकेट से हरा दिया l
इस जीत के साथ ही हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ नंबर 1 टीम बन गयी l
130 रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के लिए उसके ओपनर वार्नर और जॉनी बेयरस्टो ने काफी अच्छी शुरुआत की l
जॉनी बेयरस्टो ने आउट होने से पहले हैदराबाद की जीत की नींव रख दी थी l
लक्ष्य थोड़ा मुश्किल भरा हुआ था पर जॉनी बेयरस्टो की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने एक बार फिर SRH की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई l
बेयरस्टो ने 28 बॉल में ताबड़तोड़ 48 रन बनाए और अपनी पारी में 9 चौके और 1 छक्का जड़ा।
बेयरस्टो को इस उम्दा पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
इससे पहले, टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को सनराइज हैदराबाद के गेंदबाजों ने बांध कर रखा l
नियमित अंतराल के बाद विकेट खोने के कारण दिल्ली का स्कोरबोर्ड ज्यादा तेज रनगति से नहीं चल रहा था l
कप्तान श्रेयस अय्यर(43) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे टीक नहीं पाया l
भुवनेश्वर, नबी और सिद्धार्थ ने 2-2 विकेट लिए l दिल्ली की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 129 रन ही बना सकी l
आईपीएल की और ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
HIghlights : वार्नर की आंधी में उड़ा RR, 5 विकेट से मिली हार
Highlights MIvsRCB : ख़राब अंपायरिंग ने RCB को रोमांचक मैच में MI ने 6 रनों से हराया
Highlight KXIPvsKKR : आंद्रे रसेल के हरफनमौला प्रदर्शन से कोलकाता ने पंजाब को 28 रनों से हराया
Highlights : मैन ऑफ द मैच-गेल की बेहतरीन पारी ने पंजाब को दिलाई पहली जीत
Highlights : दिल्ली का शानदार आगाज पहले मैच में MI को धुल चटाई
#IPL की शुरुआत से पहले ही मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका
IPL 2019 का कल होगा आगाज-जानियें कब है कौन सा मैच
highlights-rcb-beat-dc-by-5-wicket-mom-jonny-bairstow