breaking_newsHome sliderफैशनराशिफललाइफस्टाइल

4 मार्च राशिफल : लालच से बचे, गणपति बप्पा सब अच्छा करेंगे, ऐसा होगा आज आपका दिन

रविवार, 4 मार्च 2018 राशिफल : 

मेष- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आज सब कुछ आपके मनमुताबिक होगा l जो लोग आपसे अलग होने की सोचेगे वो आपसे फिर जुड़ने की कोशिश करेंगे l व्यापार में मुनाफ़ा होगा l आपके जीवन में बदलाव आयेगा l पारिवारिक सुख शांति का साथ होगा l पत्नी से सहयोग मिलेगा l दो और दो चार की जुगाड़ में न रहे l लालच से बचे l गणेशजी सब अच्छा करेंगे l

वृष- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

आज आपके दिन की शुरुआत कुछ तनाव भरी होगी l कही जाने के नाम पर आप आलस करेंगे l घर परिवार से दूर रहने का मन करेगा l दोस्तों के साथ मटर गस्ती करने का मन करेगा l अपने रविवार को आज आप एन्जॉय करेंगे l

मिथुन- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

आज के दिन आपके मन में किसी धार्मिक जगहों पर जाने का मन करेगा l दोपहर के बाद समय अच्छा है l जिंदगी में आप अपने साथ कुछ पीछे छोड़ रहे हो उन्ही पलों को आज आप याद करोंगे l दोस्तों के साथ समय बीतेगा l आपके लिए आप ही आपकी पूरी दुनिया हो l

कर्क- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

आज आप से गलती होगी l इन गलती से आप को आज शर्म से झुकना होगा l जाने-अनजाने आज आपका दिल दुखेगा l आपकी लाइफ आपके व्यवहार के वजह से आज आपके पारिवारिक संबंध ख़राब होंगे l चिडचिडापन बना रहेगा l

सिंह- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

घुमने-फिरने का मन बनेगा l दोस्त-यार घर पर आयेंगे l अच्छा खाने-पीने का मन करेगा l लोग आपके साथ को पसंद करेंगे l बच्चों का प्यार मिलेगा l छुट्टी को एन्जॉय करेगे l व्यापारि वर्ग के लिए भी दिन अच्छा है l व्यापार में बढ़ोतरी होगी l 

कन्या- ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो 

कुछ कहने से पहले थोड़ा सोच लीजिये l थोड़ी सी सोच या सोचकर बोलने से बात का महत्व बढ़ जाता है l आपकी इसी आदत का फायदा पूरी कायानात उठाती है l जिंदगी के हसींन लम्हों का लुफ्त उठाइये l दिन अच्छा होगा बस अपनी आदतों को बदलें l

तुला- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज आपके साथ दुर्घटना हो सकती है l संभल कर चले l यह दिन आपके लिए अशुभ भरा दिन लेकर आया है l सुबह-सुबह नहा-धोकर सूर्यदेवता को जल चढ़ाएं l  आपका बिता हुआ कल अचानक आज सामने होगा l घबराएं नहीं बस सयंम से काम ले l

वृश्चिक- तो, ना,नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

आज कुछ भी करें, कैसे भी करें, क्या भी करें सब आपके पक्ष में होगा l आपके मान सम्मान में दिन दुनि रात चौगुनी बढ़ोतरी होगी l सुबह सभी कार्यो से निपट कर पीपल के पेड़ पर जाकर कव्वों को रोटी  डाले सब मंगल होगा l  

धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

इन जातको को आज अपना ध्यान रखना होगा l जिंदगी हसीं होती है, बस थोड़ा सा क्या होता है की नजर हटी और दुर्घटना घटी l आपके परिवार का साथ उनके अच्छे कर्म आज आपके आड़े आयेंगे l पत्नी को खुश रखें सब मंगल होगा l 

मकर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

दुनिया में आज तक अपने कर्मों से कोई बच नहीं पाया l कभी-कभी आखों देखा भी झूठ होता है l अपनी लाइफ का ध्यान रखें सब मंगल होगा l कोई भी काम करने से पहले बड़ो का परमिशन ले या फिर उस काम को टाल दे l जो भी काम हो बिना सोचे समझे न करें l 

कुंभ- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

शनि की कृपा आप पर बनी हुई है l कभी-कभी तुम और मैं अहम् का टकराव होता है और अक्सर मैं हार जाता है l आपके साथ इसका उलटा होगा और इस लड़ाई में आपकी जीत होगी l भूसे में से किल निकाल लायेंगे आप l आज आपका बहुत ही अच्छा दिन है l आज के दिन कोई भी काम करने से पहले गणेश को याद करना न भूलियेगा l गणेशजी की विशेष कृपा रहेगी l

मीन- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

जिदंगी रोज नए-नए रंग दिखाती है l और आपके लिए यह दौर भी नया है, आपको यकीन नहीं होगा वह सारी वस्तुएं वह सारी चींजे आपके लिए एक नया अनुभव लेकर आएगी l आप थोड़ा सा संभल कर खुद पर भरोसा रखकर हर परेशानी से दूर हो सकते है l लोग कल से अपनी नए दिन की शुरुआत करते है और आप आज से ही अपने नए दिन की शुरुआत करेंगे 

समयधारा……..

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button