breaking_newsHome sliderफैशनराशिफललाइफस्टाइल

9 मार्च राशिफल : जानियें कैसा होगा आज आपका दिन – घर का माहौल तनावपूर्ण बन सकता है

शुक्रवार, 9 मार्च 2018 राशिफल : 

मेष- चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ

आप अपने पुराने कामों को नया करने में अपना सारा समय लगा देंगे l परिणामतह आप इसमें काफी व्यस्त हो जायेंगे l अपने काम मई ज्यादा व्यस्त होने से आप अपने परिवार को ज्यादा वक्त नहीं दे पायेंगे l दिन के दूसरे भाग में पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा

वृष- ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो

भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। दांपत्य जीवन के विवादों का समाधान होगा। निवेश करने से बचना चाहिए। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आप अपने प्रिय के रवैये के प्रति काफ़ी संवेदनशील रहेंगे- अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें और ऐसा कुछ भी करने से बचें जिसके लिए बाक़ी की ज़िन्दगी आपको पछताना पड़े। कोर्ट व कचहरी के कार्य निबटेंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी।

मिथुन- का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह

चिंता में कमी होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा।आपका रुख़ा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है। आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं। आर्थिक लाभ- जो  मिलने वाला था- टल सकता है

कर्क- ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो

आपके लिए यह दिन मिला-जुला हैl अगर आप नौकरी के क्षेत्र में है तो व्यर्थ ही किसी से पंगा न ले l  सयंम ही आपके जीवन का मूल मंत्र है l  पूरा दिन व्यस्त रहेंगे l रात को नींद अच्छी आएगी l जिंदगी में सबकुछ सही होता है अगर हमारी नियत अच्छी हो l 

सिंह- मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे

नौकरी करने वाले जातको के लिए यह दिन = काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l अचानक धन का लाभ भी होगा l कुछ दूर सगे संबधियों के यहाँ आना जाना भी हो सकता है l अपनी सेहत का ध्यान रखें l अनावश्यक खर्चों से बचें l 

कन्या- ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो

आपके स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें l क्यों की स्वस्थ रहना ही जीवन जीने का सबसे अच्छा तरीका है l इस  राशि वाले जातक का दिन कुल मिलाकार अच्छा ही होंगा l अपनी एनर्जी को बरकरार रखें l आपका मंगल होगा l

तुला- रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते

आज का दिन  वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह दिन काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l

वृश्चिक- तो, ना,नी, नू, ने, नो, या, यी, यू

आर्थिक कारणों से चिंता बैचेनी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर मन कम लगेगा। कानूनी उलझनों में फंसने की संभावना है। विरोधी आपको नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे व्यर्थ के विवाद से दूरी बना कर रहें।

धनु- ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे

अगर सफल होना है तो व्यर्थ के झगड़ों से बचें और अपना सारा ध्यान अपनी मेहनत पर दे फिर देखे किस तरह आप प्रगति करतें है l अभी तक यह होता आया है की थाली में रखा खाना भी किसी और को चले गया और आप मुह ताकतें रह गएँ l समझदार इंसान ख़ामोशी से काम करता है तब सफलता खुद शोर मचाती है। सेहत में  थोड़ी पीड़ाएं उभर सकती हैं  पर उपचार से सब दूर हो जायेंगी l

मकर- भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी

घर-परिवार आपके लियें खर्चों का कारण बनेगा l कुल मिला के यह दिन  आपके लिए ठीक-ठाक होगा l अपने पर कंट्रोल करना जरुरी है l व्यर्थ में चिंता करना चिंता का कारन बनेगा l दिन मिला-जुला रहेगा l 

कुंभ- गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा

पैसों की समस्या दोस्तों की मदद से खत्म हो जाएगी। किसी खास काम के लिए आपको दोस्तों की जरूरत पड़ेगी। मामा पक्ष से मदद मिल सकती है। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार और रोमांस को नयी दिशा देगा। परिस्थितयां आपके पक्ष में रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे।

मीन- दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

व्यवसाय में वृद्धि होने से आय बढ़ेगी नविन स्त्रोत्रों से भी धन लाभ होगा निवेश के लिए दिन अत्यन्त शुभ है। आर्थिक प्रयोजन पूर्ण होने से सुख के साधनो में वृद्धि करेंगे इन पर खर्च भी अधिक रहेगा। सामाजिक अथवा धार्मिक आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाएंगे सामाजिक मेलजोल बढेगा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मध्यान बाद विरोधियो से थोड़ा संभल कर चलें आपका हंसना भी किसी के दिल को अखरेगा परिवारिक वातावरण में स्वार्थ सिद्धि अधिक रहेगी परिजन कामना पूर्ति के लिये मीठा व्यवहार करेंगे अन्यथा नाराज होंगे। पर्यटन अथवा तीर्थ यात्रा की योजना बनाएंगे।

(इनपुट सोशल मीडिया से)

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button