breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफैशनराशिफललाइफस्टाइल
Trending

3 मार्च से 9 मार्च साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका सप्ताह

3 मार्च से 9 मार्च साप्ताहिक राशिफल : आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा

horoscope-astrology-want-to-know-your-weekly-horoscope-of-3rd march-to-9th-march-of-your-star-sign-or-zodiac-sign

Weekly Horoscope : 3 मार्च से 9 मार्च साप्ताहिक राशिफल :

मेष – चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ  (Aries):                               

यह  सप्ताह आपको अचानक ढेर सारी खुशियाँ देकर जायेगा l  इस सप्ताह आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। गुरूवार का दिन आपकी जिंदगी में बहुत ही विशेष है, किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। यह सप्ताह आपके लिए बहुत ही अच्छा है l कहते है उस रब के घर देर है अंधेर नहीं बस अब आपके दुःख के दिन मिटें l यह सप्ताह नई उम्मीदों को लेकर आयेगा l जिस काम में अड़चन काफी दिनों से आ रही थी अब वो सारे काम पूरे होने लगेंगे l अचानक जो लोग आपके खिलाफ थे वो आपकी तरफ से बात करने लगेगे l इस सप्ताह विदेश जाने वालें जातको के लिए शुभ समाचार लेकर आएगा l

आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख  : 7,8

वृषभ – ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो  (Taurus):

इस सप्ताह आपके लिए आंशिक सफलता का योग है l  आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l गुरूवार का दिन आपको हरेक मामले में अनुकूलता का अनुभव देगा। घर में सुख-शांति रहेगी जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सुखप्रद घटनाएं होंगी। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार होगा। इस सप्ताह अपने व्यय पर ध्यान दे l इससे आपके जीवन में सफलता मिलेंगी l नए काम की शुरुआत सोमवार के दिन कर सकते हैं। सगे-संबंधियों तथा मित्रों का आपके यहां आगमन होने से आनंद अनुभव करेंगे। कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके लिए शुभ है l आपका मंगल हो l 

यह सप्ताह आपके लिए 77 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख  : 4,6

मिथुन – का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह  (Gemini):

परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। परिजनों के साथ सुख से समय बीतेगा। आर्थिक लाभ होने की संभावना है। बौद्धिक चर्चा में हिस्सा लेंगे। वाद-विवाद से बचें। आयात-निर्यात से संबंधित विषयों में सफलता प्राप्त होगी।अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। निवेश करने और अनुमान के आधार पर पैसे लगाने के लिहाज़ से अच्छा सप्ताह नहीं है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा सप्ताह है। अपने प्रिय से दूर होने का दुःख आपको टीस देता रहेगा। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अपने फ्यूचर प्लान को सबको न बताएं l कभी-कभी बैटन को छुपाना भी एक कदम सफलता की और ले जाता है l अपने स्वभाव में थोड़ा सा बदलाव लायें आपका कल्याण होगा l

यह सप्ताह आपके लिए 63 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 3,5

कर्क – ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो  (Cancer):

इस सप्ताह आंतरिक सुरक्षा पर ध्यान रहेगा l  आर्थिक विषयों पर विशेष योजना बना सकेंगे। आभूषण, आमोद-प्रमोद के साधन एवं मनोरंजन के पीछे धन का खर्च होगा। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।आपको दोनों पर ही बराबर ध्यान देने की ज़रूरत है। यह सप्ताह  आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है। छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।सप्ताह के अंत में सब  अच्छा होगा l मंगलवार के अलावा शुक्रवार और शनिवार भी आपके लिए बेहतर है l 

यह सप्ताह आपके लिए 66% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार  और तारीख  : 4,5,6

सिंह – मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे  (Leo):

आपके भविष्य का हर पल आप लिखते है l आप अपने भविष्य के कर्ता-धर्ता है, कोई और आपका भविष्य तय नहीं कर सकता, वो कहते है न की जैसी चाह वैसी राह ..! इस सप्ताह आर्थिक रूप से सप्ताह लाभदायक रहने पर भी मन किसी गुप्त चिंता के कारण व्याकुल रहेगा। सप्ताह के आरंभ में किसी स्वयं जन से आनंददायक समाचार मिलेंगे। कार्य क्षेत्र पर सप्ताह लंबे समय तक लाभ देने वाले सौदे हाथ लग सकते है। सोमवार और गुरुवार इन दो दिनों में आपका होगा l मतलब की आप इन दो दिनों में कुछ भी करें आपके लिए शुभ होगा l घर परिवार सभी का सहयोग मिलेगा l ऑफिस में सहयोगियों से सहयोग मिलेगा l व्यवसाय में इस सप्ताह कुछ ख़ास करने को नहीं है l

यह सप्ताह आपके लिए 71 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है रविवार और तारीख  : 6,7

horoscope-astrology-want-to-know-your-weekly-horoscope-of-3rd march-to-9th-march-of-your-star-sign-or-zodiac-sign

कन्या – ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो (Virgo):

इस सप्ताह आप  किसी नए काम की शुरुआत न करें तो ही बेहतर होगा। संतान संबंधी कार्यों के पीछे व्यय करना पड़ेगा। पाचन क्रिया से संबंधित कोई बीमारी आपको परेशान कर सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता भी सताएगी। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का सबब साबित होगा। अपने प्रिय को ख़ुश करना आपके लिए काफ़ी मुश्किल साबित होगा। सहकर्मियों से उम्मीद के मुताबिक़ सहयोग नहीं मिलेगा; लेकिन धैर्य का दामन थामे रहें। आप अपनी छुपी ख़ासियत का इस्तेमाल कर यह सप्ताह  को बेहतरीन बनाएंगे। इस सप्ताह ज़रा संभल कर कदम  बढायें l लोग आपके हर कदम पर उंगली  उठाने को तैयार रहेंगे l

यह सप्ताह आपके लिए 65 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार और तारीख  : 8,9

तुला – रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते (Libra):

इस सप्ताह बाहरी गतिविधियाँ आपके लिए फ़ायदेमंद रहेंगी। क़िलेबंदी वाली जीवन-शैली में बंधे रहना और हमेशा अपनी सुरक्षा की चिंता करना आपके शारीरिक और मानसिक विकास को रोक देंगे। यह आदत आपको चिड़चिड़ा और बेचैन इंसान बना सकती है। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। संबंधियों से मुलाक़ात उससे कहीं बेहतर रहेगी, जितनी आपको उम्मीद थी। इस सप्ताह ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। आपको पता लग सकता है कि आपके बॉस आपसे इतने रूखेपन से क्यों बात करते हैं। वजह जानकर आपको वाक़ई तसल्ली होगी। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।

यह सप्ताह आपके लिए 68 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है बुधवार और तारीख  :4,5,9

वृश्चिक – तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू  (Scorpio):

किसी दोस्त के साथ ग़लतफ़हमी अप्रिय हालात खड़े कर सकती है, किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले संतुलित नज़रिए से दोनों पक्षों को जाँचें। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। अपने जीवन-साथी के साथ अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से पहले सोच लें। अगर मुमकिन हो तो इससे बचें, क्योंकि इन बातों के बाहर फैलने का ख़तरा है। अपने प्रिय की नाराज़गी के बावजूद अपना प्यार ज़ाहिर करते रहें। इस सप्ताह कार्यालय का माहौल बढ़िया बना रहेगा।  काफ़ी दिगाग़ी कसरत मुमकिन है। आपमें से कुछ शतरंज खेल सकते हैं, वर्ग-पहेली हल कर सकते हैं, कोई कविता-कहानी लिख सकते हैं या भविष्य की योजनाओं पर गहराई से सोच सकते हैं। अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की सप्ताह अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

यह सप्ताह आपके लिए 64 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख  : 5,6,7

धनु – ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे  (Sagittarius):

इस सप्ताह भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी यह सप्ताह आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। आप सभी पारिवारिक कर्ज़े ख़त्म करने में क़ामयाब रहेंगे। आपकी शोहरत बढ़ेगी और आप आसानी से दूसरे लिंग के लोगों को अपनी तरफ़ आकर्षित करेंगे।इस सप्ताह आप दूसरे सप्ताह की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। सड़क पर बेक़ाबू गाड़ी न चलाएँ और बेजा ख़तरा मोल लेने से बचें। पारिवारिक विवादों के कारण इस  सप्ताह आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

यह सप्ताह आपके लिए 60 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है मंगलवार और तारीख  :  6,7,8

मकर – भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी  (Capricorn):

अगर किसी धनु  जातक का पारिवारिक कलह या तलाक की बात चल रही हो, या शादी करने की तीव्र इच्छा हो तो यह सप्ताह उनके लिए अत्यंत सुखदायक है l  इस सप्ताह वर्क लोड काफी होगा जिस वजह से आपको अपनी जिम्मेदारी से थोड़ा सा पीछा छुडाना होगा l नौकरी करने वाले जातको के लिए यह सप्ताह काफी अच्छा है लोग आपके काम की तारीफ़ करेंगे l आपके सहयोगी आपसे खुश रहेंगे l सप्ताह  उत्साहवर्धक एवं मनोरंजनमयी रहेगा। कई दिनों के रुके कार्य पूर्ण होने के अवसर हैं। पारिवारिक संबंध मधुर एवं प्रगाढ़ होंगे l सुख शान्ति घर में बनी रहेगीl 

यह सप्ताह आपके लिए 71% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है सोमवार और तारीख  : 8,9

कुम्भ – गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा  (Aquarius):

यह सप्ताह नौकरी में आपकी पदोन्नति को लेकर आयेंगा। आप अपने कार्यों पर जो मेहनत करते है समय पर जो काम आप पूरा करते है उसीका नतीजा है की आपके लिए सफलता का द्वार खुला है l कहते है न जैसी करनी वैसी भरनी l यह कहावत कुम्भ राशि वाले जातको के लिए एकदम सही है l कुछ छोटे-मोटे विवादों को छोड़ दे तो आपके लिए यह सप्ताह अच्छा ही होगा l कही न कही आप की जो चिंताएं है वो आपकी सेहत पर इसका असर डालेंगी और आप थोडा बीमार भी हो सकते है l खाने में थोड़ी सतर्कता बरतें l बाहर के खानो से थोड़ा सा परहेज करें l आपकी जिंदगी के लिए एक नई सौगात लेकर आयेंगा यह सप्ताह l पत्नी व बच्चो से संबंध सामान्य रहेंगे l

यह सप्ताह आपके लिए 69% शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है शनिवार  और तारीख  : 79

मीन – दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची (Pisces):

संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। दांपत्य जीवन के विवादों का समाधान होगा। निवेश करने से बचना चाहिए। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। आप अपने प्रिय के रवैये के प्रति काफ़ी संवेदनशील रहेंगे- अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें और ऐसा कुछ भी करने से बचें जिसके लिए बाक़ी की ज़िन्दगी आपको पछताना पड़े। कोर्ट व कचहरी के कार्य निबटेंगे। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। चिंता में कमी होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा।आपका रुख़ा बर्ताव घर का माहौल तनावपूर्ण बना सकता है। आपको दूसरों के साथ वैसा ही व्यवहार करना चाहिए, जैसा आप दूसरों से अपने लिए चाहते हैं। आर्थिक लाभ- जो  मिलने वाला था- टल सकता है।

यह सप्ताह आपके लिए 66 % शुभ है l 

आपके लिए विशेष दिन है गुरूवार और तारीख  : 5,6,7

horoscope-astrology-want-to-know-your-weekly-horoscope-of-3rd march-to-9th-march-of-your-star-sign-or-zodiac-sign

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button