![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
नई दिल्ली, 15 मार्च :ऑनर 7एक्स स्मार्टफोन में ‘फेस अनलॉक’ अपडेट आया
हुआवेई की सहायक कंपनी ऑनर ने अपने ऑनर 7एक्स स्मार्टफोन में ‘फेस अनलॉक’ अपडेट की आधिकारिक घोषणा कर दी। कंपनी ने एक बयान में कहा, “‘फेस अनलॉक’ फीचर होटा (हुआवेई के ओवर द एयर अपडेट) के माध्यम से उपलब्ध होगा और अपडेट मार्च मध्य 2018 में पूरा हो जाएगा।”
हुआवेई ग्राहक व्यापार समूह के सेल्स उपाध्यक्ष पी. संजीव ने कहा, “फेस अनलॉक’ इंटेलिजेंट फीचर आमतौर पर कंपनी के बैनर वाले स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने इस फीचर को बेहद मांग वाले ऑनर 7एक्स में पेश किया है।”
ऑनर 7एक्स के 32 जीबी वाले संस्करण की कीमत 12,999 रुपये है जबकि 64 जीबी वाले संस्करण की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है।
–आईएएनएस