breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूज
Trending

X(ICSE)-XII(ISC) Result 2020 : आज आ रहे है रिजल्ट,जल्दी से ऐसे करें चेक

काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के रिजल्ट्स की घोषणा आज दोपहर 3 बजे की जाएगी

icse-board-result-2020 class-10th-12th-result-release-10-july
नई दिल्ली (समयधारा) :  एक तरफ देश भर में कोरोना का कहर जारी है l तो दूसरी तरफ इस समय विभिन्न परीक्षाओं और 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जारी हो रहे है l
इसी कड़ी में  काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) द्वारा
कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) के रिजल्ट्स की घोषणा आज (10 जुलाई 2020) को की जाएगी।
आईसीएसई बोर्ड (ICSE Board) ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस भी cisce.org पर जारी कर दिया है।
आईसीएसई बोर्ड 10 जुलाई को दोपहर 3 बजे 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करेगा।
स्कूल काउंसिल के करियर पोर्टल पर जाकर स्कूल प्रिंसिपल की लॉग-इन आईडी और पासवर्ड के जरिए रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
वहीं, स्टूडेंट्स सीधे काउंसिल की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इसके अलावा एसएमएस के जरिए भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं।
#ISC-ICSE Result घोषित : 10th में 98.54%-12th में 96.52% स्टूडेंट पास 
icse-board-result-2020 class-10th-12th-result-release-10-july
ICSE result 2020 को सीधे नीचे दर्शायें गए लिंक पर क्लिक कर देख सकेंगे आप अपना रिजल्ट
cisce.org
results.cisce.org
आप एक SMS के जरिये भी अपना रिजल्ट देख सकते है l
एसएमएस से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको  मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर
अपनी ICSE या ISC के साथ यूनीक आईडी टाइप करें और 09248082883 पर भेज दें।
10वीं रिजल्ट के लिए टाइप करें –
ICSE 1234567
12वीं रिजल्ट के लिए टाइप करें –
ISC 1234567
(बहुत ही आसान है SMS से रिजल्ट प्राप्त करना बस आपको ऊपर दर्शायें गए इन नंबर  (1234567)  की जगह आपको अपनी यूनीक आईडी लिखनी है।)
अगर वेबसाइट से रिजल्ट देखने  है तो आप  इस तरह से  देखें रिजल्ट
काउंसिल की वेबसाइट पर लॉग-इन करें। रिजल्ट्स 2020 लिंक पर क्लिक करें।
कोर्स ऑप्शन में जाकर ISCE / ISC 2020 result में से एक सेलेक्ट करें।
नया पेज खुलेगा। यहां स्टूडेंट्स अपनी यूनीक आईडी, इंडेक्स नंबर और कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें।
रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट लेकर सुरक्षित रख लें।
icse-board-result-2020 class-10th-12th-result-release-10-july
अगर आपको फिर भी कोई परेशानी आ रही है तो पाएं मदद
किसी तरह की उलझन की स्थिति में स्कूल आईसीएसई बोर्ड के हेल्पडेस्क से नीचे दिए जा रहे नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं -इस तरह से पायें 
1800-267-1760
ciscehelpdesk@orionic.com

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button