breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराज्यों की खबरें
Trending
मोदी के राज में "15 लाख आ गए" कोरोना के आंकड़े 15 लाख के पार
पांच दिनों में करीब 2.50 लाख मामलें, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली अभी भी कोरोना में आगे

india-corona-cases-cross 15-lakh-mark death-toll-33425
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में -कोरोना का जहर घुलता ही जा रहा l
कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि l
पांच दिनों में करीब 2.50 लाख मामलें – कुल केस-14,83,156
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 47,703 हजार नए मामले सामने आए हैं l
इन 24 घंटो के दम्याँ भारत में वायरस की वजह से 654 लोगों की मौत हुई हैl
हालांकि, इन 24 घंटों में 35,175 लोग कोरोनावायरस (Coronavirus) को मात देने में कामयाब हुए हैं, जो कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत की बात हैl
भारत के टॉप 10 कोरोना संक्रमित राज्य
- महाराष्ट्र – 3,83,723 (7,924) व मौतें – 13,883 (227)
- तमिलनाडू – 2,20,716 (6,993) व मौतें – 3,571 (77)
- दिल्ली – 1,31,219 (613) व मौतें – 3,853 (26)
- आंध्रप्रदेश – 1,02,349 (6,051) व मौतें – 1090 (49)
- कर्नाटका – 1,01,465 (5,324) व मौतें – 1,953 (75)
- उत्तरप्रदेश – 70,493 (3,246) व मौतें – 1,456 (30)
- पश्चिमबंगाल – 60,830 (2,112) व मौतें – 1,411 (39)
- तेलंगाना – 57,142 (3083,) व मौतें – 480 (17)
- गुजरात – 56,874 (1,052) व मौतें – 2,348 (22)
- बिहार – 41,244 (2,068) व मौतें – 253 (09)
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कई नए मामले दर्ज किये गए है l
वही राज्य में 24 घंटे में मरने वालों का आंकडा 227 तक पहुँच गया है l
पिछले 9 दिनों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू हो गया है l रोज करीब-करीब 50 हजार के करीब केस आ रहे है l
india-corona-cases-cross 15-lakh-mark death-toll-33425
- 18 जुलाई – 34,884 नए केस
- 19 जुलाई – 38,902 नए केस
- 20 जुलाई – 40,425नए केस
- 21 जुलाई – 37,148 नए केस
- 22 जुलाई – 37,724 नए केस
- 23 जुलाई – 45,720 नए केस
- 24 जुलाई – 49,310 नए केस
- 25 जुलाई – 48,916 नए केस
- 26 जुलाई – 48,661 नए केस
- 27 जुलाई – 49,931 नए केस
- 28 जुलाई – 47,703 नए केस
दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 1 लाख 31 हजार 219 के पार पहुँच गयी है l
तो मुंबई में भी कोरोना संक्रमित 1.05 लाख को पार कर चुकी है l
india-corona-cases-cross 15-lakh-mark death-toll-33425
आज(28 july) देश में कोरोना के कुल 47,703 नए केस दर्ज किये गएl
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 14,83,156 हो गयी है l इसमें से एक्टिव केस 4,96,988 हैl
पिछले 24 घंटे में 654 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 33,425 हो गयी है l
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 35,175 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 9,52,743 मरीज ठीक हो चुके हैl
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l

- राजस्थान – 36,878 मौतें – 631
- असम – 33,576 मौतें – 86
- हरियाणा – 32,127 मौतें – 397
- मध्य प्रदेश -28,589 मौतें – 820
- ओडिशा – 26,892 मौतें – 147
- केरल – 19,727 मौतें – 63
- जम्मू कश्मीर – 18,390 मौतें – 321
- पंजाब – 13,769 मौतें – 318
- झारखंड – 8,683 मौतें – 89
- छतीसगढ़ – 7,745 मौतें – 44
- उत्तराखंड – 6,328 मौतें – 66
- गोवा – 5,119 मौत – 36
- त्रिपुरा – 4,049 मौत – 17
- पांडेचेरी – 2,872 मौत – 43
- मणिपुर – 2,286 मौत – 0
- हिमाचल प्रदेश – 2,270 मौतें – 14
- नागालेंड – 1,385 मौतें – 5
- लद्दाख – 1,306 मौतें – 4
- अरुणाचल प्रदेश – 1,239 मौत – 3
- दादर नगर हवेली & दमन & दिउ- 946 मौत – 2
- चंडीगढ़ – 910 मौतें – 14
- मेघालय – 738 मौते – 5
- मिजोरम – 384 मौत – 0
- सिक्किम – 555 मौत – 1
- अंडमान निकोबार – 338 मौतें – 1
देश में कोरोना से हालात काफी चिंताजनक है l इस समय कोरोना से महाराष्ट्र व तमिलनाडु में हालात काफी ख़राब है l
हालात यह है कि आज कोरोना के मामले में भारत विश्व में तीसरे नंबर पर आ गया है l