breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

वैश्विक संकेतों से भारतीय शेयर बाजार गुलजार

Market Live : स्टॉक मार्केट में मजबूती, सेंसेक्स 466 निफ्टी 132 बैंकनिफ्टी 429 अंक ऊपर

india stockmarket trading high
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी का माहौल है l
इस समय सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l 
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में कल जोरदार तेजी रही l
वही एशियाई बाजारों में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है l SGX NIFTY में भी तेजी कायम है l 
भारतीय शेयर बाजारों में इसका असर साफ़ देखा गया l आज सुबह जैसे ही मार्केट खुला, बाजार में निवेशकों ने जमकर खरीदी की l 
DR REDDYS LAB, HUL, INDUSIND BANK, HINDALCO, RELIANCE आदि शेयरों में तेजी का रुख है l 
वही BHARTI INFRATEL, ASIAN PAINTS, POWERGRID, HCL TECH आदि शेयरों में गिरावट का रुख हैl 
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 479.60 अंक
यानी 1.53 फीसदी की तेजी के साथ  31922.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा था l 
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 138.05 अंक
यानी 1.50 फीसदी की तेजी के साथ  9337.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button