Match Preview MIvsKKR : घायल मुंबई का बंगाल के टाइगर कोलकाता से होगा सामना
IPL 2020 5th Match : जानिए मैच से पहले किस टीम का पलड़ा है भारी
ipl-2020 5th-match-preview mumbai-indians-vs-kolkota-knight-riders mivskkr
दुबई (समयधारा) : एक तरफ कोरोना का कहर पुरे विश्व में जारी है,
तो दूसरी तरफ भारत का सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल जारी है l
इस बार कोरोना के वजह से आईपीएल देश के बाहर UAE में खेला जा रहा है l
अभी तक चार मैच हो चूके है l पहले मैच में चेन्नई ने मुंबई को हराया l दूसरें मैच में दिल्ली ने पंजाब को टाई मैच में सुपर ओवर में हराया l
वही तीसरे मैच में RCB ने SRH को 10 रनों से शिकस्त दी l वही कल खेलें गए चौथें मुकाबले में RR ने CSK को 16 रनों से हराया l
CSKvsRR : 2 गेंद 27 रन, चेन्नई की हार, धोनी का गुस्सा, संजू सैमसन बने मैच के हीरो.
आज आईपीएल 13 (IPL 13) का 5 वां मैच गत विजेता मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच है l
बात करें टीमों की तो
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई सूपर किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में केवल 12 रन बना पाए थे।
उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि यह ओपनर इस बार बड़ी पारी खेले।
रोहित ने अब तक 189 IPL मैचों में कुल 4910 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं।
उनके फैंस उम्मीद करेंगे कि बुमराह विकेट भी निकालें और किफायती साबित हों।
वही कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक पर सभी की नजरें रहेंगी जो काफी वक्त के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं।
केकेआर टीम 13वें सीजन में अपने अभियान का आगाज मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम से करेगी,
और इस बात को कार्तिक भी बेहतर तरीके से जानते हैं कि इससे उनके कुछ खिलाड़ियों को परखने का भी मौका शुरुआती स्तर पर ही मिल जाएगा।
कार्तिक ने IPL में अब तक 182 मैच खेले हैं जिनमें कुल 3654 रन बनाए हैं।
दूसरी तरफ वेस्ट इंडीज सुपरस्टार आंद्रे रसेल लंबे-लंबे शॉट्स के लिए जाने जाते हैंं।
वह प्रैक्टिस में भी शॉट लगाने का अभ्यास करते नजर आए थे। सभी को उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद होगी।
ipl-2020 5th-match-preview mumbai-indians-vs-kolkota-knight-riders mivskkr