
Jharkhand VidhanSabha Chunav Parinam-2019
झारखंड, (समयधारा), BREAKING झारखंड रुझान/नतीजे : तमाम उतार-चढ़ाव के बीच आखिरकार JMM+ ने झारखंड में बीजेपी के हाथ से सत्ता छीन ली l
झारखंड मुक्ति मोर्चा(30) + कांग्रेस(16) + राष्ट्रीय जनता दल(1) गठबंधन की कुल 47 सीट पर निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है l
वही अकेले लड़ने वाली बीजेपी को इस बार सिर्फ 25 सीटों पर निर्णायक बढ़त मिली है l
वही अन्य के खातों में जेवीएम-3, आजसू-2 व अन्य को 4 सीटों पर निर्णायक बढ़त मिली l
BREAKING झारखंड नतीजें : JMM+ की सरकार बनना तय,हेमंत सोरेन बनेगें CM
JMM+ की सरकार बनना तय,हेमंत सोरेन बनेगें CM (10.55am)
इस समय JMM+ लगभग 45 सीटों पर आगे चल रही है l वही बीजेपी सिर्फ 25 सीटों पर आगे चल रही है l
अगर रुझानों की बात करें तो झारखंड मुक्ति मोर्चा + कांग्रेस + राष्ट्रीय जनता दल की सरकार बनना लगभग तयl
बीजेपी शुरूआती रुझानो में 35 सीटों पर आगे(9.16am) l BJP ने फिर बाजी मारी, EXIT POLL फेल (9.00am) l
BREAKING झारखंड रुझान/नतीजे : BJP ने फिर बाजी मारी, EXIT POLL फेल
झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम व रुझान आ रहे है l शुरूआती रुझानों के बाद पहले एक घंटे में बीजेपी ने एक बार फिर बढ़त बना ली है l
सूत्रों की माने तो बीजेपी ने अपने पुराने सहयोगी आजसू-जेवीएम अन्य दलों के साथ संपर्क करने की कोशिश शुरू कर दी हैl
शुरूआती रुझान में JMM+ ने शुरूआती में आगे चल रही है, बीजेपी भी पीछे नहीं है l
Jharkhand VidhanSabha Chunav Parinam-2019
JMM+CON+RJD मिलकर बना सकते है सरकार, पर सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी बनकर उभरी है l
अगर रुझानों की माने तो अन्य दल झारखंड की सत्ता में किंगमेकर की भूमिका निभा सकते है l
झारखंड रुझान/नतीजें : JMM+ शुरूआती रुझान में आगे निकली, बीजेपी भी पीछे नहीं
झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक हुआ था।
सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद वोटों की गिनती आज (सोमवार) को शुरू है।
सभी 24 जिला मुख्यालयों में गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी l
निर्वाचन आयोग ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। पहला परिणाम सोमवार दोपहर 1 बजे आने की उम्मीद है।
चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जेएमएम गठबंधन ने मतदाताओं को लुभाने की भरपूर कोशिश की।
हालांकि एग्जिट पोल के अनुमान की मानें तो राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं।
वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2020 को समाप्त हो रहा है।
Jharkhand VidhanSabha Chunav Parinam-2019
इससे पहले,
आज झारखंड में पांचवें और अंतिम दौर का चुनाव संपन्न हो गया l
पांचवें और अंतिम चरण में जमकर वोटिंग हुई l पांचवें चरण में लगभग 69 फीसदी वोटिंग हुई l
शुक्रवार को शाम में आखिरी फेज की वोटिंग संपन्न होने के साथ ही झारखंड राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई।
इस बार झारखंड में किसकी सरकार बनेगी, फिलहाल इसका पता 23 दिसंबर को चलेगा जब वोटों की गिनती होगी।
लेकिन एग्जिट पोल (EXIT POLL) के नतीजों से मतदान संपन्न होने के बाद किसकी सरकार बनेगी संकेत मिल जाते है l
हर बार एग्जिट पोल सही हो यह सच नहीं है l कई बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए है l
Jharkhand VidhanSabha Chunav Parinam-2019
इस बार कौन सी पार्टी पर जनता अपना भरोसा जता सकती है।
ऐसा माना जाता है कि एग्जिट पोल सीधे तौर पर नई सरकार को लेकर कुछ संकेत देते हैं।
जानियें एग्जिट पोल के नतीजे :
आज तक ने अपने एग्जिट पोल में झारखंड मुक्ति मौर्चा और कांग्रेस की सरकार बनाने का संकेत दिया है l
उन्होंने 37 प्रतिशत वोटों के साथ कांग्रेस-जेएमएम को 38-50 सीटों के बीच मिलने का अनुमान लगाया है l
वही बीजेपी को 34 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 22-32 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया है l
वही जेवीएम को 2-4 सीटें वही आजसू को 3-05 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है l
वही अन्य दलों के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान बताया गया है l
Jharkhand VidhanSabha Chunav Parinam-2019