breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

Are you righty or lefty? क्या आप जानते है की आप लेफ्टी या राईटी क्यों है..?

आपके दायें हाथ या आपके बायें हाथ से ज्यादा काम करने का कारण यह है l

Know-Why-You-Are Righty-or-Lefty

नई दिल्ली (समयधारा) : दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा की बहुत से लोग दायें हाथ(Right Hand) से ज्यादा काम करते है तो बहुत से लोग बायें हाथ(Left Hand) से l

अब सवाल उठता है कि कोई भी बंदा आखिर क्यों अलग-अलग हाथों से काम करता है l

इस धरती पर सभी लोग एक ही हाथ से काम क्यों नहीं करते या दोनों हाथों से क्यों काम नहीं करते..?

दोस्तों इसका जवाब देना काफी मुश्किल है..? होगा भी क्यों नहीं..?

आखिर कोई कैसे बता सकता है कि यह व्यक्ति बायें हाथ से काम करने वाले (lefty) हैं या दायें हाथ से काम करने वाले (righty)?

आम तौर पर भारतीय लोग कहते है की जिसके माँ-बाप लेफ्टी है उसके बच्चे लेफ्टी पैदा होंगे वही जिनके माँ-बाप राईटी उनके बच्चें राईटी पैदा होंगे l

Know-Why-You-Are Righty-or-Lefty

1 मई से बदल गया यह सब कुछ, लॉक डाउन के बीच SBI का बड़ा झटका

पर यह बात झूठी हो गयी भारतीय बच्चों और माँ-बाप के बीच किये गए एक अध्यन से पता चला की,

बहुत से माँ-बाप राईटी थे उनके घर लेफ्टी बच्चे है l और जिनके घर लेफ्टी उनके घर राईटी बच्चें l

तो फिर कैसे पता लगाया जाए की ऐसा क्यों होता है l पर इस मुश्किल काम को पूरा किया एक शोध ने l 

अमेरिका में हुई इस शोध में पता चला है कि बच्चे को स्तनपान का समयकाल उसके हाथ उपयोग करने पर असर डाल सकता है।

Know-Why-You-Are Righty-or-Lefty
Know-Why-You-Are Righty-or-Lefty

अभी कुछ सालों पहले आये  एक शोध जो यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन में हुआ l इस अध्ययन के अनुसार,

जिन शिशुओं ने स्तनपान किया होता है, उनमें बाएं हाथ से काम करने वाले कम पाए गए हैं।

इसमें पाया गया कि नौ माह से ज्यादा समय तक स्तनपान करने वाले शिशु दाएं हाथ से काम करते हैं

दूसरी तरफ पाया गया कि जिन शिशुओं ने बोतल से दूध पिया, उनमें बाएं हाथ से काम करने वाले अधिक मिले।

इसका कारण यह हो सकता है कि हाथ पर नियंत्रण करने वाला दिमाग का हिस्सा दिमाग के एक हिस्से में स्थिर कर जाता है।

शोधकर्ताओं ने बताया कि संभव है कि स्तनपान से यह प्रक्रिया गति पकड़ लेती है जिससे शिशु के दाएं या बाएं हाथ से काम करने का निर्धारण होता है।

अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 62,129 मां-बच्चे के जोड़ों को शामिल किया।

तो इस शोध ने काफी हद तक इस मुश्किल सवाल का जवाब दे दिया l 

Know-Why-You-Are Righty-or-Lefty

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button