Trending

Live Score 2nd ODI : वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, भारत-93/0(17.0)

live-score-2nd-odi-westindies-won-the-toss-elected-to-bowl-first

विशाखापत्तनम (समयधारा) : आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है l 

वेस्ट इंडीज ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l

भारत की और से ओपनर रोहित शर्मा 40* और के एल राहुल 51* रन बनाकर खेल रहे है l राहुल ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया l 

इससे पहले, क्या आप कभी दुश्मनों अपने प्रतिद्वंद्वी को कम आकने की बड़ी भूल तो नहीं करते..?

अगर हाँ तो इस गलती की आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है l हम बात कर रहे है भारतीय टीम की 

इस समय भारतीय टीम काफी मजबूत टीम मानी जाती है l उसके पास कोहली-रोहित जैसे सुपरस्टार वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज है,

तो वही शमी अश्विन, चहल, बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज पर उसके बावाजूद पिछले मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज ने हरा दिया l 

live-score-2nd-odi-westindies-won-the-toss-elected-to-bowl-first

भारत की हार का कारण रहा उसका अतिआत्मविश्वासी होना l चेन्नै में  खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में मेहमान टीम ने झटका दे डाला।

इससे भारतीय टीम की अचानक कुछ कमजोरियां भी सतह पर आ गईं। 

तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज विशाखापत्तनम में दोपहर 1:30 बजे से होगा

और भारत पर अपने ही देश में सीरीज की हार का खतरा मंडरा रहा है l  भारतीय टीम को संभल कर खेलने की जरुरत है l

कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ उपकप्तान रोहित शर्मा को भी एक बड़ी पारी खेलने के इरादे से मैदान में उतरना होगा l 

live-score-2nd-odi-westindies-won-the-toss-elected-to-bowl-first

क्योंकि होम कंडिशन में बेहद मजबूत रही भारतीय टीम पिछले 15 वर्षों से भी ज्यादा वक्त से अपने घरेलू मैदान पर

लगातार दो द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। यही नहीं, भारतीय टीम भारत में आज तक कभी लगातार पांच वनडे मैच भी नहीं हारी।

लेकिन, अगर आज मैच गंवाया तो ये दोनों बुरी बातें हकीकत बन जाएंगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल मार्च में पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी तीनों मैच टीम इंडिया ने गंवा दिए थे,

जबकि अब विंडीज के खिलाफ शुरुआती मैच हार गई है। भारतीय टीम को हर हाल में आज का मैच जीतना होगा l 

पहले वनडे में  भारत का सबसे कमजोर पक्ष उसकी गेंदबाजी रही l भारतीय बोलिंग बिखरी नजर आई।

live-score-2nd-odi-westindies-won-the-toss-elected-to-bowl-first

287 के सम्मानजनक टारगेट को विपक्षी टीम के हेटमायर-होप की जोड़ी ने,

अपने बेहतरीन शतकों के साथ सफलतापूर्वक चेज करते हुए भारतीय आक्रमण को पूरी तरह बेअसर साबित कर दिया।

भारत ने छह गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन नतीजा अनुकूल नहीं रहा। कोहली ने हार के लिए हालांकि कंडिशन को कसूरवार ठहराया था,

लेकिन पिछले मैच के सबक को देखते हुए टीम आज एसीए-वीडीसीए स्टेडियम पर संभवत: पांच स्पेशलिस्ट गेंदबाजों को उतारे।

संभावित प्लेइंग XI

वेस्ट इंडीज: शाई होप, इविन लुईस, हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेज, पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, कीमो पॉल, वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसफ, शेल्डन कोटरेल

भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप, शमी

live-score-2nd-odi-westindies-won-the-toss-elected-to-bowl-first

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button