हनुमान जी को चढ़ाएं गुड़ का प्रसाद और फिर देखें चमत्कार

Mangalwar ke totke – Hanuman pooja vidhi
को नहीं जानत है जग में कपि संकट मोचन नाम तिहारो
इस संसार में हरेक प्राणी मात्र को जीवन में संकट का सामना करना पड़ता हैl
ईश्वर की महिमा भी अपरंपरा हैl उसने संकट दिया है तो समाधान भी दिया हैl
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार पवनसुत हनुमान जी संकट मोचन माने जाते हैंl
ऐसी आस्था है कि लोग संकट काल के दौरान सबसे ज्यादा हनुमान जी को ही याद करते हैंl
हनुमान जी भी अपने भक्तों की ज्यादा परीक्षा नहीं लेतेl अपने भक्तों की एक पुकार पर अंजनी पुत्र उनकी मदद के लिए आगे आ जाते हैंl
धार्मिक विद्वानों का ऐसा मानना है संकट आने के पहले टल जाए, ऐसी स्थिति की कामना प्रभु से करनी चाहिएl
इसके लिए समस्त प्राणियां को पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा से मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना करनी चाहिएl
मनुष्य का ऐसा स्वभाव होता है कि जब वो दुख में होता है तो भगवान को याद करता है और सुख में होता है तो भगवान को भूल जाता हैl
यह एक तरह का पाप है, इसलिए कोशिश करें कि पूजा सिर्फ दुख में नहीं बल्कि सुख के समय भी करेंl
कई बार ऐसा होता है कि मनुष्य के भाग्य में घनघोर दुख और संकट
लिखा होता है लेकिन कुछ धार्मिक उपाय कर लेने से दुख और संकट खुद ब खुद टल जाते हैं
या वह दुख और संकट का आकार छोटा हो जाता हैl
Mangalwar ke totke – Hanuman pooja vidhi
मंगलवार की पूजा
जो जो भी प्राणी मंगलवार को भगवान श्री हनुमान जी की पूजा करता है, उस पर हनुमान जी असीम कृपा बरसाते हैंl
जिन प्राणियों के पास पूजा करने के लिए समय का अभाव हो वो
निम्नलिखित उपायों को अपना कर हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैंl
प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर को गुड़ का भोग लगाएं और बाद में इस गुड़ को गौमाता को अर्पण कर देंl
गुड़ का एक टुकड़ा स्वयं ग्रहण कर लेंl
प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर पर चमेली के तेल का दीपक प्रज्जवलित करेंl
घर या आसपास के किसी हनुमान मंदिर में भगवान को लाल रंग का रुमाल अर्पित करें और इसे अपने जेब का हिस्सा बना लेंl
इस रुमाल को हमेशा अपने साथ रखेंl इस रुमाल से हाथ मुंह न पोछें l बस जेब में रखे रहेंl
मंगलवार के दिन किसी गरीब मजदूर, किसी गरीब रिक्शावाले या मेहनतकश इंसान को चाय और नाश्ता जरुर कराएंl
प्रत्येक मंगलवार को गरीब बच्चों के बीच लाल रंग की मिठाई या फल वितरित करेंl
मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत कर सकते हैंl प्रसाद के तौर मिठाइयां बांटें और नमक खाने से बचेंl
मंगलवार की पूजा के पश्चात हवन न करेंl हिंदू धर्म में मंगलवार को हवन वर्जित हैl
मंगलवार के दिन अगर आप मिठाईयां दान करते हैं तो स्वयं मीठा का सेवन न करेंl
जिस भी वस्तु का दान किया जाता है, उस दिन स्वयं उसका सेवन नहीं किया जा सकता हैl
इसके अतिरिक्त प्रत्येक मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिएl
अगर संभव हो तो हर दिन श्री हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिएl
Mangalwar ke totke – Hanuman pooja vidhi
आशा और विश्वास के साथ किया गया कोई भी व्रत, पूजा या अनुष्ठान निष्फल नहीं होताl वैसे भी हनुमान जी अपने भक्तों से
खास अपेक्षा नहीं रखते या कड़ा इम्तिहान नहीं लेतेl वो अपने भक्तों पर जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं,
तो आप भी प्रत्येक मंगलवार को इन उपायों को करें और हनुमान जी की असीम कृपा प्राप्त करेंl