
market-live bank-nifty-down-300-point sensex-nifty-up
मुंबई,(समयधारा) : आज शेयर बाजार में गिरावट का रुख है l सुबह से बाजार में दबाव बना हुआ है l
सेंसेक्स 52 अंक ऊपर निफ्टी 5 अंक बैंक निफ्टी 304 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में कमजोरी जारी है l वही एशियाई बाजारों का भी बुरा हाल है l
SGX NIFTY में भी कमजोरी नजर आ रही है l क्रूड ऑइल के घटते दामों ने वैश्विक बाजारों में मंदी का दबाव बनाया हुआ है l
वही आज सुबह 9.25 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 105 अंक
यानि 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,755 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 18 अंक यानि 0.20 फीसदी की कमजोरी के साथ 8,999 पर कारोबार कर रहा है।
दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.23 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।
स्मॉलकैप शेयरों में हल्की खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
हालांकि तेल-गैस शेयरों में आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
market-live bank-nifty-down-300-point sensex-nifty-up