breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार हुआ पर बैंक के शेयरों में जोरदार बढ़त

Daily Stock Market Live 3rd September- सेंसेक्स 4 अंक  नीचे गिरकर निफ्टी 1 अंक बैंक निफ्टी 250 अंक ऊपर चढ़कर हुए बंदl 

Daily Stock Market today share bazar sapat band  

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 4 अंक  नीचे गिरकर निफ्टी 1 अंक बैंक निफ्टी 250 अंक ऊपर चढ़कर हुए बंदl 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 4.40 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 82,555.44 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 1.15 अंक यानी 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 25,279.85 के स्तर पर बंद हुआ l

SBI Life Insurance, ICICI Bank, HDFC Life, Shriram Finance और Bajaj Finserv निफ्टी का टॉप गेनर रहा।

SEBI का वार ..! अनिल अंबानी का हुआ बंटाधार..!!

वहीं ONGC, Infosys, Bajaj Finance, JSW Steel और Adani Ports टॉप लूजर रहा।

13 दिनों की तेजी के बाद बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिला। निफ्टी लगातार 14वें दिन बढ़त पर बंद हुआ।

सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में खरीदारी रही। बैंकिंग, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

निफ्टी की 13 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगा। एनर्जी, मेटल, तेल-गैस शेयरों पर दबाव रहा।

जानें ICC के नए चेयरमैन जय शाह सहित 4 भारतीय जो बने क्रिकेट के सरताज

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 15.01 अंक यानी 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 82,544.83 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 1.80 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 25,276.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

लीबिया के तेल उत्पादन में प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक गुटों के बीच गतिरोध के कारण आधे से भी अधिक की कमी के बाद एनर्जी सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा। ब्रेंट क्रूड ऑयल 77 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। सोने का भाव 2500 डॉलर प्रति औंस के नीचे फिसल चुका है। आयरन ओर 100 डॉलर प्रति टन के नीचे फिसल चुका है।

NBCC Share Price तूफ़ानी तेजी के बाद क्या करें निवेशक

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 228.23 अंक यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 82,790.51 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 69.50 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 25,340.20 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (Daily Stock Market today share bazar sapat band  )

आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट निफ्टी 6.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 38,760.73 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.62 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

ताइवान का बाजार 0.19 फीसदी चढ़कर 22,276.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 17,634.17 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Teacher’s Day 6 Teachers The Pride of India

वहीं, कोस्पी में 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 2,809.16 के स्तर पर दिख रहा है। 

कल कैसे रही थी बाजार की चाल ( 2 सितम्बर 2024)

भारतीय इक्विटी इंडेक्स 2 सितंबर को तेजी लेकर बंद हुए। निफ्टी आज 25250 से ऊपर बंद होने में कामयाब।

बाजार की तेजी में आईटी, एफएमसीजी और बैंकिंग शेयरों का सबसे ज्यादा योगदान रहा।

कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 194.07 अंक या 0.24 फीसदी बढ़कर 82,559.84 पर और निफ्टी 42.80 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 25,278.70 पर बंद हुआ है।

Daily Stock Market today share bazar sapat band  

आज लगभग 1684 शेयरों में तेजी आई, 2191 शेयरों में गिरावट आई और 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ l 

 

जरुर पढ़ें  टीचर्स डे के यह अनमोल सुविचार 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button