![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
modi-announce-lockdown-4 with-20-lakh-crores-economic-package
नई दिल्ली (समयधारा) : देश के प्रधानमंत्री मोदी ने आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुई लॉकडाउन 4 की घोषणा की
क्या होगा लॉकडाउन 4 में l सबसे बड़ा सवाल यही है l लॉक डाउन 4 में राज्यों के सुझावों के हिसाव से लॉकडाउन 4 बनेगा l
प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश को संभोधित करते हुए कई बातें कही l
उन्होंने कहा की
आज से हर भारतवासी को अपने लोकल के लिए ‘वोकल’ बनना है। हमें न सिर्फ लोकल प्रॉडक्ट्स खरीदने हैं, बल्कि उनका गर्व से प्रचार भी करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश ऐसा कर सकता है l
ये संकट इतना बड़ा है कि बड़ी से बड़ी व्यवस्थाएं हिल गई हैं। लेकिन इन्हीं परिस्थितियों में हमने देश ने हमारे गरीब भाई-बहनों की संघर्ष-शक्ति, उनकी संयम-शक्ति का भी दर्शन किया हैl
ये आर्थिक पैकेज हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है,जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है l
आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सिद्ध करने के लिए, इस पैकेज में लैंड, लेबर, लिक्विडिटी और लॉ सभी पर बल दिया गया है l
यह आर्थिक पैकेज 20 लाख करोड़ रुपए का है। ये पैकेज भारत की GDP का करीब-करीब 10 प्रतिशत है l
कोरोना संकट का सामना करते हुए, नए संकल्प के साथ मैं आज एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर रहा हूं। ये आर्थिक पैकेज,’आत्मनिर्भर भारत अभियान’ की अहम कड़ी के तौर पर काम करेगा l
तीसरा पिलर हमारा System, चौथा पिलर- हमारी Demography, पांचवा पिलर Demand का है l
आत्मनिर्भर भारत की ये भव्य इमारत, पांच पिलर्स पर खड़ी होगी। पहला पिलर Economy एक ऐसी इकॉनमी जो Incremental change नहीं बल्कि Quantum Jump लाए, दूसरा पिलर Infrastructure एक ऐसा Infrastructure जो आधुनिक भारत की पहचान बने:
- मोदी ने एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की l
modi-announce-lockdown-4 with-20-lakh-crores-economic-package
यह पैकेज 20 लाख करोड़ का है l भारत की जीडीपी का 10 परसेंट l
18 मई को लॉकडाउन 4 की जानकारी दी जायेगी l
आर्थिक पैकेज में हर वर्ग का ध्यान रखा गया l
कोरोना संक्रमण से विश्व भर में कई मोतें हुए है l
वही इससे करीब 42 लाख लोग संक्रमित हुए l
वही भारत में भी इसके चलते कई मौतें हुई है lमैं सभी के प्रति अपनी संवेदना देता हूँ l
उन्होंने आगे कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस नहस कर दिया l
ऐसा संकट न देखा न सूना l हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है l
21वीं सदी भारत की हो यह हम सब की जिम्मेदारी है l
हमें अपने संकल्प को और मजबूत करना होगा l
मानव केन्द्रित वैश्विकरण की चर्चा जोरों पर l
भारत ने आपदा को अवसर में बदला l
- आत्मनिर्भर शब्द का अर्थ बदल गया l
- भारत की दवाइयां एक नई आशा लेकर आती है l
- दुनिया को भरोसा भारत बहुत अच्छा कर सकता है l
- दुनिया ने भारत के कामों की तारीफ़ की l
- भारत विकास और सफलता की और कदम बढा रहा है l
- आज हमारे पास दुनिया की बेहतरीन प्रतिभा l हमारे पास दुनिया का बेहतरीन टैलेंट l
modi-announce-lockdown-4 with-20-lakh-crores-economic-package