breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केटराजनीति
Trending

बड़ी खबर : मोदी ने 20 लाख करोड़ के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की

मोदी ने कहा हमारा सपना आत्मनिर्भर भारत, दुनिया को भरोसा भारत बहुत अच्छा कर सकता है, 21वीं सदी भारत की हो यह हमारी जिम्मेदारी, भारत ने आपदा को अवसर में बदला

modi-ka-sambodhan modi-announced-special-economic-package-of-20-lakh-crores

नई दिल्ली (समयधारा) : प्रधानमंत्री मोदी ने आज देश को संभोधित करते हुए कई बातें कही l  

उन्होंने कहा की

  • मोदी ने एक विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की l 

  • ह पैकेज 20 लाख करोड़ का है l भारत की जीडीपी का 10 परसेंट l

  • 18 मई को लॉकडाउन 4 की जानकारी दी जायेगी l  

  • आर्थिक पैकेज में हर वर्ग का ध्यान रखा गया l 

  • कोरोना संक्रमण से विश्व भर में कई मोतें हुए है l

  • वही इससे करीब 42 लाख लोग संक्रमित हुए l   

  • वही भारत में भी इसके चलते कई मौतें हुई है lमैं सभी के प्रति अपनी संवेदना देता हूँ l 
  • उन्होंने आगे कहा कि एक वायरस ने दुनिया को तहस नहस कर दिया l
  • ऐसा संकट न देखा न सूना l हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है l 
  • 21वीं सदी भारत की हो यह हम सब की जिम्मेदारी है l
  • हमें अपने संकल्प को और मजबूत करना होगा l
  • मानव केन्द्रित वैश्विकरण की चर्चा जोरों पर l
  •  भारत ने आपदा को अवसर में बदला l
  • आत्मनिर्भर शब्द का अर्थ बदल गया l 
  • भारत की  दवाइयां एक नई आशा लेकर आती है l
  • दुनिया को भरोसा भारत बहुत अच्छा कर सकता है l
  • दुनिया ने भारत के कामों की तारीफ़ की l 
  • भारत विकास और सफलता की और कदम बढा रहा है l
  • आज हमारे पास दुनिया की बेहतरीन प्रतिभा l हमारे पास दुनिया का बेहतरीन टैलेंट l  

modi-ka-sambodhan modi-announced-special-economic-package-of-20-lakh-crores

इससे पहले, 

पीएम मोदी आज राहत पैकेज का ऐलान कर सकते हैं। इसके तहत वह 10 लाख करोड़ का राहत पैकेज जारी कर सकते हैं।

साथ ही लोन इंटरेस्ट में छूट और टैक्स छूट जैसे कुछ फैसले भी कर सकते हैं।

सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि वायरस के ट्रांसमिशन रेट को कम करने की जरूरत है।

साथ ही धीरे-धीरे कामकाज को खोलना होगा। मुख्यमंत्रियों के साथ कई घंटों की बातचीत के बाद सोमवार को पीएम ने कहा था,

“मेरा मानना है कि पहले चरण के लॉकडाउन में जितने उपायों की जरूरत थी दूसरे चरण के लॉकडाउन में उतनी नहीं रही।

इसी तरह तीसरे चरण के लॉकडाउन में की गई सख्ती की जरूरत चौथे चरण में नहीं होगी।”

modi-ka-sambodhan modi-announced-special-economic-package-of-20-lakh-crores

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button