Trending

मुकेश अंबानी का अमीरों की लिस्ट में छक्का, रिलायंस पर कोरोना का असर नहीं

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd – RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

mukesh-ambani now the-sixth-richest-man-in-the-world

नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ विश्व में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है l

तो दूसरी और कई बड़ी-बड़ी कंपनियों के हालात खस्ता हाल है l भारत की कई बड़ी कंपनियों के हालात भी काफी खराब है l

पर भारत में कई कंपनियों ने कोरोना के दौरान सफलता के नए परचम फहराएं है l

इनमे से एक है Reliance कंपनी l  reliance के शेयर कोरोना के दौरान एक नयी उंचाई पर पहुंचे l उनमे रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी गयी l 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Ltd – RIL) के चेयरमैन

और मैनेजिंग डायरेक्टर (Managing Director) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)  दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

उन्होंने गूगल को को-फाउंडर लेरी पेज (Larry Page) को पीछे छोड़ दिया है। Bloomberg Billionaires Index की रिपोर्ट के मुताबिक,

उनकी नेटवर्थ 2.17 अरब डॉलर बढ़कर 72.4 अरब डॉलर हो गई है।

इस महीने की शुरुआत में अंबानी ने वॉरेन बफे (Warren Buffett) का स्थान लिया था, जो कि 8वें पायदान पर थे।

मुकेश अंबानी पूरे एशिया महाद्वीप से इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं, जो दुनिया के शीर्ष 10 अमीरों की सूची में शामिल हैं।

दुनिया के अमीर लोगों के लिस्ट में पहले नंबर पर अमेजन के CEO जेफ बेजोस (Jeff Bezos) हैं। इनकी नेटवर्थ 184 अरब डॉलर है।

mukesh-ambani now the-sixth-richest-man-in-the-world

इसके बाद छह सबसे अमीर व्यक्तियों में बिल गेट्स (Bill Gates) हैं। इनकी नेटवर्थ 115 अरब डॉलर है।

तीसरे नंबर में बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) हैं। इनकी नेटवर्थ 94.5 अरब डॉलर है।

चौथे नंबर में मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) हैं। इनकी नेटवर्थ 90.8 अरब डॉलर है।

पांचवे नंबर में स्टेले बालमर (Stele Ballmer) हैं। इनकी नेटवर्थ 74.6 अरब डॉलर है और छठे नंबर में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) हैं।

इनकी नेटवर्थ 72.4 अरब डॉलर हैं।

बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बीच अंबानी ने पिछले 22 दिनों में अपनी संपत्ति में करीब 7.9 अरब डॉलर जोड़े हैं।

mukesh-ambani now the-sixth-richest-man-in-the-world

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button