breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

मुंबई : कोरोना वायरस के साथ-साथ मुंबई पर भारी बारिश का भी साया

मुंबई में धारा 144 लागू - बारिश का ऑरेंज अलर्ट

mumbai-ke-mausam-ka-haal corona-ki-khabre

Mumbai (समयधारा) : देशभर  में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है।

हर दिन आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। मुंबई में भी कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है,

और अब  मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है l

मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आसपास के इलाके में अगले 2 दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

मौसम विभाग ने मुंबई और उससे सटे तटीय इलाकों के ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

ऐसे में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए मुंबई पुलिस ने शहर में धारा 144 लगा दी है।  जो कि 15 जुलाई तक लागू रहेगी। 

मुंबई के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (Deputy Commissioner of Police) प्रणय अशोक (Pranaya Ashok) ने धारा 144 लागू करने का आदेश जारी किया है।

ऐसे में लोगों के एक स्थान पर भीड़ लगाने पर पाबंदी होगी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों में कुछ नियमों का पालन करते हुए छूट दी गई है।
आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

mumbai-ke-mausam-ka-haal corona-ki-khabre

इस आदेश के तहत महानगर पालिका के द्वारा घोषित किए गए कोंटेनमनेंट जोन में आवाजाही पर रोक रहेगी।
मेडिकल सर्विस और दूसरी जरूरी सेवाओं में रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
मुंबई : कोरोना वायरस के साथ-साथ मुंबई पर भारी बारिश का भी साया
मुंबई : कोरोना वायरस के साथ-साथ मुंबई पर भारी बारिश का भी साया
बता दें कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्या 77658 हो गई है।
जिसमें से 28924 एक्टिव केस हैं, 44170 लोग रिकवर हो चुके हैं। अब तक कुल 4556 लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 893 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,74,761 हो गई है। जिसमें 90,911 लोग ठीक हो चुके हैं।
अब तक इस महामारी से 7,855 लोगों की मौत हो चुकी है।
mumbai-ke-mausam-ka-haal corona-ki-khabre
मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए मुंबई से सटे मीरा-भायंदर में 1 जुलाई से 10 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।
इसी तरह कल्याण डोंबिवली में 2 जुलाई से 12 जुलाई तक पूरी तरह लॉकडाउन घोषित किया गया है।
 इस दौरान जरूरी सामानों की आपूर्ति जारी रहेगी। बाकी सभी दुकानें बंद रहेंगी।
बात करें भारत में कोरोना की तो,

COVID 19 के प्रकोप से दहला हिन्दुस्तान, कोरोना के कुल मामलें – 6,04,641

कोरोना से  कुल मौतें-17834, एक्टिव केस-226947ठीक हुए मरीज-359860.

राज्यों में महाराष्ट्र-तमिलनाडु-दिल्ली अभी भी पहले तीन स्थानों पर कायम l

दिल्ली  में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मरीज की संख्या 90,000 के पार पहुँच गयी है l

तो मुंबई में भी 85 हजार कोरोना संक्रमित  हो चुके है l आज कोरोना के कुल 18,653 नए केस दर्ज किये गएl  

mumbai-ke-mausam-ka-haal corona-ki-khabre

देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 6,04,641 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 2,26,947 हैl 
पिछले 24 घंटे में 434 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,834 हो गयी है l
कोरोना के कुल केस 4 लाख 40 हजार से खलबली, दिल्ली-मुंबई में सबसे ज्यादा संक्रमित
covid19-latest-update-in-hindi  india-corona-cases-604641
पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 11,881 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब 3,59,860 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 20 जून से COVID-19 के नए मरीजों की बेतहाशा वृद्धि हुई है l 

  • 20 जून – 14,516 नए केस
  • 21 जून – 15,413 नए केस
  • 22 जून – 14,821 नए केस
  • 23 जून – 14,933 नए केस
  • 24 जून – 15,968 नए केस
  • 25 जून – 16,922 नए केस
  • 26 जून – 17,296 नए केस
  • 27 जून – 18,552 नए केस
  • 28 जून – 19,905 नए केस
  • 29 जून – 19,459 नए केस
  • 30 जून – 18,522 नए केस
  • 1 जुलाई – 18,653 नए केस
  • 2 जुलाई – 19,148 नए केस

mumbai-ke-mausam-ka-haal corona-ki-khabre

देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण का जहर दिन ब दिन जनता में और घुलता ही जा रहा है l 

वही राज्यों में महाराष्ट्र-180298 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l

इसके पीछे तमिलनाडू-94049, दिल्ली-89802,गुजरात-33232, उत्तरप्रदेश-24056, पश्चिमबंगाल-19170, राजस्थान-18312, तेलंगाना-17357, कर्नाटका- 16514, आंध्रप्रदेश-15252, हरियाणा-14941,सहित कई राज्य आते है l  

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button