breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

Alert! आपके स्मार्टफोन से चोरी हो रही है ये जानकारियां,खतरे में आपका पैसा

आपके स्मार्टफोन पर अटैक करके उसका सारा डाटा चोरी कर रहा है और जिसे बेस्ट से बेस्ट एंटीवायरस भी नहीं पकड़ पा रहा...

New android malware BlackRock

नई दिल्ली:आजकल ज्यादातर लोग अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन शॉपिंग,टिकट बुकिंग, मेल चेकिंग या यूं कहें कि सारे फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन्स करते है।

ऐसे में कभी सोचा है कि कितना खतरनाक होगा जब कोई आपके स्मार्टफोन से आपकी सारी वित्तीय जानकारियां और क्रेडिट कार्ड डिटेल्स (Credit card details) चोरी करके कोई आपके अकाउंट को ही सफाचट कर दें।

आप तो बस सोशल साइट और कम्युनिकेशन्स एप्स पर चैट कर रहे है लेकिन आपको पता चलें कि आपके सारे वित्तीय लेनदेन की जानकारियां, ओटीपी (OTP) और एसएमएस (SMS) चोरी हो रहे है, तो क्या हो? यकीनन आप परेशान हो उठेंगे।

एंड्रायड स्मार्टफोन (android smartphone) यूजर्स के साथ ऐसा हो भी रहा है। अगला शिकार कहीं आप न हो जाएं इसके लिए जरूरी है कि आप जानें वो कौन सा मैलवेयर (Malware) है

जो आपके स्मार्टफोन पर अटैक करके उसका सारा डाटा चोरी कर रहा है और जिसे बेस्ट से बेस्ट एंटीवायरस भी नहीं पकड़ पा रहा। चलिए बताते है।

इस मैलवेयर को ओवरले अटैक,स्पैम, एसएमएस चोरी और शिकार को लॉन्चर में लॉक करने जैसे कार्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है।

यह कीलॉगर की तरह भी काम करता है, जो हैकर्स को यूज़र की वित्तीय जानकारियों को हासिल करने में मदद करता है।

new-android-malware-blackrock-stealing-your-credentials-credit-card-details-on-smartphone_optimized

दरअसल,सिक्योरिटी रिसर्चर्स की टीम ने एक नया एंड्रॉयड मैलवेयर खोजा है

जोकि आपके सोशल,कम्युनिकेशन और डेटिंग एप्स को अफेक्ट करता है। इस एंड्रॉयड मैलवेयर का नाम- BlackRock (New android malware BlackRock) है।

यह मैलवेयर एक बैंकिंग ट्रोजन है जोकि मौजूदा ज़ेरक्स मैलवेयर (Virus) के कोड से लिया गया है।

वैसे बैंकिंग ट्रोजन होने के बावजूद भी इसे नॉन-फाइनेंशियल एप्स को प्रभावित करने के लिए कहा जा रहा है।

यह मैलवेयर पहली बार में Google अपडेट होने का दिखावा करता है और यूज़र्स की परमिशन मिलने के बाद यह एप ड्रॉअर से अपना आइकन छुपाता है और फिर बैकग्राउंड में अपना काम शुरू कर देता है।

गौरतलब है कि नीदरलैंड की सिक्योरिटी फर्म ThreatFabric की एक्सपर्ट टीम के मुताबिक, पहली बार मई महीने में BlackRock को एंड्रॉयड के वर्ल्ड में स्पॉट किया गया (New android malware BlackRock) था।

यह मैलवेयर यूजर्स की सारी जानकारी के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड डिटेल्स भी चोरी करने में सक्षम है।

यूं तो BlackRock मैलवेयर की क्षमताएं औसत एंड्रॉयड बैंकिंग ट्रोजन के समान हैं, लेकिन फिर भी यह कुल 337 एप को प्रभावित करता है, जोकि मौजूदा ज्ञात ट्रोजन से काफी ज्यादा है।

इस मैलवेयर को स्पैम, एसएमएस चोरी ओवरले अटैक और शिकार को लॉन्चर में लॉक करने सरीखे कामों के लिए डिज़ाइन(New android malware BlackRock) किया गया है।

यह वायरस कीलॉगर की तरह भी काम करता है, जो हैकर्स को यूज़र की वित्तीय जानकारियों को हासिल करने में हेल्प करता है।

इतना ही नहीं, रिसर्चर्स ने यह भी पता लगाया है कि यह मैलवेयर Avast, AVG, BitDefender, Eset, Trend Micro, Kaspersky या McAfee सरीखे एंटीवायरस (Antivirus) से बचने में समर्थ है।

 

BlackRock मैलवेयर कैसे करता है काम

ThreatFabric के अनुसार, BlackRock मैलवेयर एंड्रॉयड में शामिल एक्सेसिबिलिटी सर्विस का उपयोग करके रियल एप के ऊपर उससे मिलती-जुलती एक नकली परत लगा देता है और इस तरह से यह यूज़र्स द्वारा डाली जानकारी को एक्सेस कर लेता है।

इसे विशेषतौर पर यूजर्स के क्रेडिट कार्ड की जानकारियां चोरी करने के लिए बनाया गया है।

 
New android malware BlackRock

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button