breaking_newsHome sliderएप्सटेक्नोलॉजी

अब Facebook मैसेंजर लाइट पर खराब इंटरनेट होने पर भी कर सकेंगे वीडियो कॉल

सैन फ्रांसिस्को, 9 मार्च : Facebook ने मैसेंजर लाइट में वीडियो चैट की सुविधा शुरू की है।

एंड्रायड के लिए फेसबुक मैसेंजर एप हल्का संस्करण है। जिसे पुराने डिवाइस या धीमा इंटरनेट कनेक्शन रखनेवाले लोगों के लिए शुरू किया गया है। 

मैसेंजर लाइट का साइज केवल 10एमबी है। जिससे इसे तेजी से इंस्टाल किया जा सकता है तथा तेजी से शुरू किया जा सकता है।

इसमें मैसेंजर में दी जानेवाली सभी प्रमुख सेवाएं शामिल हैं। इससे मैसेंजर लाइट और मैसेंजर दोनों पर टेक्ट्स, फोटोज, लिंक्स भेजा जा सकता है और ऑडियो/वीडियो कॉल किया जा सकता है। 

फेसबुक ने बुधवार देर रात एक बयान में कहा, “अब मैसेंजर लाइट इस्तेमाल करनेवाले भी वही समृद्ध और अर्थपूर्ण फेस-टू-फेस वार्तालाप का आनंद ले सकते हैं, जो कि फेसबुक के मुख्य मैसेंजर एप पर उपलब्ध है।”

फेसबुक ने कहा कि ऑडियो कॉल के दौरान वीडियो कॉल को भी सक्रिय किया जा सकता है। 

कंपनी ने कहा कि आज के मैसेंजिंग अनुभव में रोजाना की बातचीत में वीडियो कॉल को शामिल करना एक अपेक्षित और अनिवार्य हिस्सा है। 

जो लोग प्रमुख मैसेंजर एप का इस्तेमाल करते हैं। उनमें वीडियो कॉल काफी लोकप्रिय है। 

साल 2017 में मैसेंजर पर कुल 17 अरब वीडियो चैट किए गए, जो कि एक साल पहले के मुकाबले दो गुणा है। 

–आईएएनएस

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button