breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

OK Google बोलकर अपने एंड्रायड फोन में अब नहीं कर सकेंगे ये काम

'मोटो जेड' और 'पिक्सल एक्सएल' डिवाइसेस पहले ही गूगल एप के 9.27 अपडेट में इस फीचर को खत्म कर चुके हैं

सैन फ्रांसिस्को, 5 मार्च : OK Google command – टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल (Google) सिस्टम की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से अपने एप के नए अपडेट में वॉयस मैच‘ (Voice Match)और ओके गूगलकमांड (OK Google command) से आपके फोन को अनलॉक (unlock your android phone) करने की क्षमता खत्म कर रही है। सर्च इंजन एंड्रॉयड(android) डिवाइस को अनलॉक करने की अपेक्षा वॉयस मैच अनलॉकफीचर को सिर्फ असिस्टेंट इंटरफेस को लांच करने तक सीमित कर रहा है।

मोटो जेड और पिक्सल एक्सएल डिवाइसेस पहले ही गूगल एप के 9.27 अपडेट में इस फीचर को खत्म कर चुके हैं।

एंगेजेट की रिपोर्ट के अनुसार, अभी फुल वॉयस अनलॉकिंग क्षमताओं वाली अन्य डिवाइसे भी गूगल के 9.31 अपडेट के साथ इस फीचर को खो देंगी।

इससे पहले ओके गूगलकमांड (OK Google command) और प्रश्न से डिवाइस संबंधित एप पर स्क्रीन अनलॉक कर देगी।

गूगल ने पहले ही पिक्सल 3और पिक्सल 3एक्सएललांच करके उसमें अनलॉक विद वॉयस मैचफीचर को शामिल नहीं किया।

रिपोर्ट के अनुसार, सीईएस 2019 में, कंपनी ने सिर्फ कुछ दिन पहले यह घोषणा की थी कि वह सभी एंड्रोएड डिवाइसेज से यह फीचर हटा रही है।

इस फीचर को खत्म करने का क्या है कारण?

यह कदम यूजर के समान आवाज वाले दूसरे व्यक्ति या यूजर की रिकॉर्डेड आवाज से फोन को सुरक्षित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

–आईएएनएस

यह भी पढ़े: आखिर क्यों मांगनी पड़ी वर्ल्ड लीडर ‘Google’ को इस घिनौने काम के लिए माफ़ी

यह भी पढ़े: Samsung ने Apple और Google के सामने फोल्डेबल Display के नमूने पेश किये

यह भी पढ़े:Google का कमाल या किसी का धमाल-‘टॉयलेट पेपर’ सर्च करने पर दिखता है पाकिस्तानी झंडा

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button