जयपुर, 20 मार्च : अभी-अभी पता चला है कि राजस्थान में जयपुर के एक होटल को सील कर दिया गया है l सूत्रों के अनुसार वहा बीफ मिलने का शक बताया जा रहा है l खबर लिखे जाने तक होटल को चारों तरफ से सील किया हुआ है पुलिस का कडा पहरा जारी है l किसीभी तरह की कोई भी अप्रिय घटना अभी तक सामने नहीं आई है l आगे जारी …….