![Income Tax Return filling deadline has been extended till December 31 now](/wp-content/uploads/2021/02/samaydhara-latest-news_optimized.jpg)
priyankagandhi-to-vacate-lutyens-delhi-official-accommodation-by-august-1
नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ देश में कोरोना का कहर जारी है l
तो दूसरी तरफ देश में राजनीति भी अपने चरम पर है l मध्य प्रदेश हो या बिहार, बंगाल हो या कर्नाटक सभी तरफ कुछ न कुछ राजनीतिक उठापठक जारी है l
विपक्ष के तमाम हमले का जवाब सरकार दे रही है l अब केंद्र सरकार ने कांग्रेस के लिए एक और नई मुसीबत खड़ी कर दी है l
केंद्र सरकार ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को लुटियंस दिल्ली का बंगला एक महीने के भीतर खाली करने को कहा है।
कुछ दिनों पहले ही प्रियंका गांधी का SPG प्रोटेक्शन भी खत्म किया गया था l
जिसके बाद सरकार ने उनसे बंगला वापस लेने का फैसला किया है। पिछले साल के अंत में सरकार ने SPG प्रोटेक्शन खत्म कर दिया था।
SPG प्रोटेक्शन मिलने की वजह से प्रियंका गांधी को फरवरी 1997 में लोधी एस्टेट में बंगला नंबर 35 अलॉट किया था।
गृह मंत्रालय ने 30 जून को जारी एक लेटर में कहा गया है कि मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स ने प्रियंका गांधी वाड्रा को इस मामले की जानकारी दी गई थी।
गृह मंत्रालय के इस लेटर में कहा गया है कि Z+ सिक्योरिटी में बंगला देने का कोई प्रोविजन नहीं है।
priyankagandhi-to-vacate-lutyens-delhi-official-accommodation-by-august-1
(इनपुट एजेंसी से भी )