मोदी राफेल पर चुप, मोदी डरपोक है-डराकार कोई भी काम कराना आसान : राहुल गांधी

भोपाल, 8 फरवरी : मोदी राफेल पर चुप, मोदी डरपोक है-डराकार कोई भी काम कराना आसान : राहुल गांधी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि
लोकसभा में प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में राफेल मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोला।
यहां जम्बूरी मैदान में आयोजित आभार सम्मेलन में राफेल विमान सौदे पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए राहुल ने कहा,
“अखबारों में छपी खबरों से सामने आया है कि रक्षा मंत्रालय के अफसर कहते हैं कि राफेल मामले में
प्रधानमंत्री ने सीधे बिना रक्षा मंत्रालय को बताए फ्रांस की सरकार से सौदा किया।”
गांधी ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में एक घंटे 45 मिनट बोले, मगर उन्होंने एक मिनट भी राफेल की बात नहीं की।
जबकि रक्षा मंत्रालय के सचिव कहते हैं कि मोदी ने समानांतर बातचीत की। इसने भारत की वायुसेना
और रक्षा मंत्रालय की बातचीत की स्थिति को बिगाड़ने का काम किया।
प्रधानमंत्री भले ही कुछ न बोलें, मगर सच्चाई छिपाई नहीं जा सकती है।”
गांधी ने जनता की ताकत का जिक्र करते हुए कहा, “राज्य में सरकार आपके कारण बनी है,
कमलनाथ मुख्यमंत्री आपकी बदौलत बने हैं। इन्हें जनता का काम करना होगा।”
राज्य के भाजपा शासनकाल की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “राज्य में 15 साल भाजपा
और आरएसएस ने नौकरशाहों को नियंत्रित करके चलाया। कांग्रेस प्रदेश को नौकरशाहों के बल पर नहीं चलाएगी।
कांग्रेस पंचायती राज के बल पर सरकार चलाती है, क्योंकि यह प्रदेश किसी संगठन का नहीं है, मोहन भागवत का नहीं है।”
किसान कर्जमाफी का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, “कर्जमाफी सरकार का पहला कदम है।
किसान के खेत के पास खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाए जाएंगे। मप्र को कृषि का क्षेत्र बनाएंगे।”
उन्होंने अमीरों और किसानों में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए कहा,
“देश के 15 अमीरों के साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए,
वहीं किसानों को साढ़े तीन रुपये दिए जा रहे हैं। सरकार किसानों का अपमान कर रही है।”
गांधी ने कहा, “कांग्रेस ने हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, कंप्यूटर क्रांति की। मोदी कहते हैं कि 17 रुपये देंगे,
मगर कांग्रेस सत्ता में आने पर गरीबों के लिए न्यूनतम आमदनी योजना लागू करेगी।”
आईएएनएस