breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending
सेंसेक्स 199 निफ्टी 52 अंक ऊपर व बैंकनिफ्टी 139 अंक नीचे बंद
शेयर बाजार में जबर्दस्त उठापठक, बैंक के शेयरों में जोरदार गिरावट
sensex-nifty-close-high bank-nifty-close-down
मुंबई (समयधारा) : सेंसेक्स 199 निफ्टी 52 अंक ऊपर व बैंकनिफ्टी 139 अंक नीचे बंद हुआ l
आज बाजार में उतार चढ़ाव भरा माहौल रहा l
डॉलर के मुकाबले रूपया आज 22 पैसे मजबूत होकर 75.54 के स्तर पर बंद हुआ है।
रुपया आज 75.76 के मुकाबले 75.54 के स्तर पर बंद हुआ है।
आज RIL, HUL, Infosys ने बाजार को सबसे ज्यादा सहारा दिया है।
BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 199.32 अंक यानी 0.63 फीसदी चढ़कर 31,642.70 पर बंद हुआl
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52.45 अंक यानी 0.57 फीसदी चढ़कर 9251.50 पर बंद हुआl
फार्मा, FMCG शेयरों में अच्छी खरीदारी रही। हालांकि ऑटो, मेटल शेयरों ने दबाव बनाया।
मिडकैप 42 अंक गिरकर 12,789 पर बंद हुआ है। आज बैंक निफ्टी के 12 में से 9 शेयरों में गिरावट रही।
निफ्टी के 50 में से 27 शेयरों में गिरावट नजर आई। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में बिकवाली रही।
इससे पहले, आज सुबह देश के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी का माहौल है l
इस समय सेंसेक्स निफ्टी बैंकनिफ्टी अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहे है l
बात करें वैश्विक बाजारों की तो अमेरिकी बाजारों में कल जोरदार तेजी रही l
वही एशियाई बाजारों में भी मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है l SGX NIFTY में भी तेजी कायम है l
sensex-nifty-close-high bank-nifty-close-down
भारतीय शेयर बाजारों में इसका असर साफ़ देखा गया l आज सुबह जैसे ही मार्केट खुला, बाजार में निवेशकों ने जमकर खरीदी की l
DR REDDYS LAB, HUL, INDUSIND BANK, HINDALCO, RELIANCE आदि शेयरों में तेजी का रुख हैl
वही BHARTI INFRATEL, ASIAN PAINTS, POWERGRID, HCL TECH आदि शेयरों में गिरावट का रुख हैl
आज सुबह 9.20am पर BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 479.60 अंक
यानी 1.53 फीसदी की तेजी के साथ 31922.98 के स्तर पर कारोबार कर रहा था l
वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 138.05 अंक
यानी 1.50 फीसदी की तेजी के साथ 9337.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l
sensex-nifty-close-high bank-nifty-close-down