देश के शेयर बाजारों में तेजी,सेंसेक्स निफ्टी ऊपर, रूपया 29 पैसे मजबूत (9.20am)
सेंसेक्स 230 अंक निफ्टी 61 अंक ऊपर, बैंक निफ्टी में भी 161 अंक की तेजी का रुख
sensex-nifty-me-jabardast-teji-share-bajar-uper-ki-aur
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी का माहौल है l
सेंसेक्स 230 अंक निफ्टी 61 अंक ऊपर, बैंक निफ्टी में भी 161 अंक की तेजी का रुख
बात करें एशियाई बाजारों की तो वहां भी तेजी का माहौल है l एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी l
वही अमेरिकी बाजारों में भी कल तेजी दर्ज की गयी l SGX NIFTY में भी इस समय तेजी के साथ कारोबार हो रहा है l
आज सुबह 9.20 am पर शेयर बाजार में 30 शेयरों वाले प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 270.91 अंक
यानि 0.67% फीसदी की बढ़त के साथ 40852.62 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 70.25 अंक
यानि 0.59% फीसदी की बढ़त के साथ 12042.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
sensex-nifty-me-jabardast-teji-share-bajar-uper-ki-aur
बैंक निफ्टी में जबरदस्त तेजी l रुपये में जबरदस्त तेजी l 29 पैसे मजबूत खुला रुपया l यूको बैंक, कारपोरेशन बैंक,
कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीआई, रिलायंस, एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, IDBI BANK आदि शेयर में जबरदस्त तेजी दर्ज की जा रही है l
मेटल शेयरों में आज जबरदस्त तेजी का माहौल है l टाटा स्टील, हिंडाल्को, वेदांता, JSW स्टील में भी तेजी का माहौल बना हुआ है l
वही रुपये के मजबूत होने से TCS जैसे आदि IT शेयरों में भी तेजी रहने की संभावना है l
sensex-nifty-me-jabardast-teji-share-bajar-uper-ki-aur