
share-bajar-me-jabardast-teji-sensex-nifty-banknifty-uper
मुंबई, (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जबरदस्त तेजी का माहौल है l आज सुबह सेंसेक्स 622 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा है l
वही निफ्टी 181 अंक बैंक निफ्टी 391 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है l
आज सुबह 9.25 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 565 अंक
यानि 1.47 फीसदी की मजबूती के साथ 38,860 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 155 अंक
यानि 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 11,360 के आसपास कारोबार कर रहा है।
आज के कारोबार में चौतरफा खरीदारी दिख रही है। बैंक शेयरों में जोरदार खरीदारी के दम पर
बैंक निफ्टी 1.97 फीसदी की बढ़त के साथ 29,725 के आसपास नजर आ रहा है।
निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 1.72 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 2 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.5 फीसदी,
मेटल इंडेक्स में 3.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 2.9 फीसदी की बढ़त दिख रही है।
कोरोना वायरस का कहर नहीं थम रहा है। दुनिया भर में इससे अबतक 3000 से ज्यादा की मौतें हो चुकी है।
share-bajar-me-jabardast-teji-sensex-nifty-banknifty-uper
अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, थाईलैंड में पहली मौत की खबर आई है। ट्रंप ने ईरान से आवाजाही पर रोक लगा दी है।
चीन में कोरोना वायरस अब तक 3000 से ज्यादा मौतें हे चुकी हैं। चीन में 202 नए केस सामने आए हैं।
कोरोना की चपेट में 50 से ज्यादा देश आ गए हैं। अमेरिका में भी कोरोना से 2 मौत की खबर है।
चीन के बाद ईरान, इटली में सबसे ज्यादा कहर बरपा है। चीन में मैन्यूफैक्चरिंग PMI 50 से गिरकर 35.7 पर आ गई है।
चीन में नॉनमैन्यूफैक्चरिंग PMI 54 से गिरकर 29.6 पर आ गई है।
कोरोना के पूरी दुनिया में करीब 89000 केस सामने आए हैं। इसमें से 800000 केस चीन में सामने आए हैं।
share-bajar-me-jabardast-teji-sensex-nifty-banknifty-uper