
INDvsAUS 1st-Semi-Final Highlights India Beat Australia By 4 Wickets Champions Trophy
नई दिल्ली: INDvsAUS Semifinal Highlights: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा शान से फाइनल में रखा कदम l
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा चैंपियनस ट्राफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली l
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी l
अब फाइनल में भारत की भिड़त न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच जो टीम जीतेगी उनसे भिड़ेगी l
भारत की और से विराट कोहली ने 84 श्रेयस अय्यर ने 45 वही के एल राहुल ने नाबाद 42 रन बनायें l
वही हार्दिक रोहित और अक्षर की छोटी-छोटी पारियों ने भारत को फाइनल में पहुँचाया l
इससे पहले,
ICC चैंपियंस ट्राफी का आज, 4 मार्च 2025 को पहला सेमीफाइनल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा (India vs Australia Semi-Final)है।
IndvsAus Semifinal Live: कोहली की विराट हाफ सेंचुरी, IND-134/3(26.2)
सेमीफाइनल की यह जंग दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेली जा रही है।
भारत का तीसरा विकेट भी गया l श्रेयश अय्यर 45 रन बनाकर आउट हुए l
ताजा अपडेट के मुताबिक,भारत ने ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ 264 पर रोक दिया है और अब मैदान में भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 265 रनों का लक्ष्य रखा(Indian team batting for the target of 265 runs)है।
भारत का स्कोर 100 रन के पार है।
Innings Break!
A fine bowling performance from #TeamIndia as Australia are all out for 2⃣6⃣4⃣
Over to our batters 🙌
Scorecard ▶️ https://t।co/HYAJl7biEo#INDvAUS | #ChampionsTrophy pic।twitter।com/79GlEOnuB1
— BCCI (@BCCI) March 4, 2025
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल लाइव स्कोर- INDvsAUS 1st-Semi-Final Highlights India Beat Australia By 4 Wickets Champions Trophy
IND Vs AUS CT 2025 SF 1 LIVE: कोहली-अय्यर की अर्धशतकीय साझेदारी
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है।
भारत ने 21 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 42 गेंद पर 37 और श्रेयस अय्यर 44 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़ लिए हैं।
19:50 PM
7:31PM
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है।
भारत ने 21 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 42 गेंद पर 37 और श्रेयस अय्यर 44 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़ लिए हैं।
7:08PM
भारतीय टीम को दूसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। वह आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। कूपर कोनोली ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया।
रोहित ने 29 गेंद पर 28 रन बनाए। कूपर की बॉल को रोहित स्कूप शॉट के जरिए पीछे मारना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके पैड पर लग गई।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने उन्हें आउट दिया। इसके बाद रोहित ने विराट कोहली से सलाह लिया और फैसले के खिलाफ अपील की। थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया।
इस तरह भारत को दूसरा झटका लग गया। भारत ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 13 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं। श्रेयस अय्यर को अभी अपना खाता खोलना है।
टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा, शुभमन गिल ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल आउट हो गए है।
भारतीय टीम को दूसरा झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा। वह आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। कूपर कोनोली ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया।
रोहित ने 29 गेंद पर 28 रन बनाए। कूपर की बॉल को रोहित स्कूप शॉट के जरिए पीछे मारना चाहते थे, लेकिन गेंद उनके पैड पर लग गई।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की अपील पर अंपायर ने उन्हें आउट दिया। इसके बाद रोहित ने विराट कोहली से सलाह लिया और फैसले के खिलाफ अपील की। थर्ड अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया।
इस तरह भारत को दूसरा झटका लग गया। भारत ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 47 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 13 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद हैं। श्रेयस अय्यर को अभी अपना खाता खोलना है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ(India vs Australia) 265 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मजबूत शुरुआत की है। उसने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिए(INDvsAUS 1st-Semi-Final Highlights India Beat Australia By 4 Wickets Champions Trophy )हैं।
कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंद पर 15 और शुभमन गिल 7 गेंद पर 2 रन बनाकर नाबाद हैं। रोहित को दूसरे ओवर की नौवीं गेंद पर जीवनदान मिला था।
नाथन एलिस की बॉल पर कूपर कोनोली ने कैच छोड़ दिया। इसके बाद तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मार्नश लाबुशेन ने कैच टपका दिया।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025)इस बार भारत को मिले यह कामना पूरा देश कर रहा है और हमारे भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जी-जान से जीत का परचम लहराने के लिए शानदार खेल रहे है।
ऑस्ट्रेलिया ने 49।3 ओवर में 264 रन बनाएं किए,जबकि स्टीवन स्मिथ ने 96 गेंदों पर 73 रन बनाकर टॉप स्कोर किया। एलेक्स केरी ने61 रन का योगदान दिया, जबकि ट्रैविस हेड ने 39 का योगदान(INDvsAUS 1st-Semi-Final Highlights India Beat Australia By 4 Wickets Champions Trophy ) दिया।
एक स्थिर शुरुआत के बावजूद, ऑस्ट्रेलिया ने महत्वपूर्ण अंतराल पर विकेट खो दिए, भारत के गेंदबाजों ने उन्हें निगरानी में रखा।
Fakeness & h@tred of Sanghis
> When Shami fails : he is Pakistani, mock his religion
> When Shami does well : he is Patriotic Indian, still mock his religion#INDvsAUS pic।twitter।com/g2OlijBr8N
— Veena Jain (@DrJain21) March 4, 2025
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। रवींद्र जडेजा और वरूण चक्रवर्ती को दो-दो सफलता मिली।
भारतीय टीम ने कंगारूओं को 49।3 ओवरों में 264 रनों पर समेट दिया है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए 265 रन बनाने होंगे। खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा।
उस मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका से हो सकता है।
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम लगातार 14वीं बार और रोहित शर्मा लगातार 11वीं बार टॉस हारे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक चार बार भिड़ंत हुई है। इसमें से दो बार भारत ने और एक बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। यह पहली बार है जब दोनों टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर रही(INDvsAUS 1st-Semi-Final Highlights India Beat Australia By 4 Wickets Champions Trophy ) है।
आईसीसी के नॉकआउट मैचों में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पिछली जीत 2011 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में मिली थी और तब से भारत का 14 साल का लंबा इंतजार जारी है।
आस्ट्रेलिया ने 2011 के बाद से भारत को 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल और 2023 वनडे विश्व कप फाइनल में हराया।
इसके अलावा विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में भी भारत को हराकर खिताब जीता।
Champions Trophy 2025: प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया: कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा।